सहकारी समितियों के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

*************************
सीतामऊ। सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा की डॉक्टर विजय पाटीदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शासकीय कर्मचारियों के समान वेतनमान लागू करने एवं नियमित कारण किया जाने की मांग की गई। उक्त ज्ञापन पत्र का समर्थन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा जिसमें कहा गए कि सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी शासन द्वारा संचालित होने वाली कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं साथ ही कोरोना महामारी के समय भी समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी एवं समय-समय पर आपके यशस्वी नेतृत्व में किसान भाइयों के लिए लाई गई सभी किसान कल्याण की योजनाएं धरातल पर क्रियान्वयन करने में भी सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों का बड़ा योगदान हैं प्रदेश में सरकारी समितियां में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में लगभग 55000 हैं जो लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं आपसे निवेदन है कि सरकारी समितियां में कार्यरत कर्मचारियों का अन्य शासकीय कर्मचारियों के समान वेतनमान लागू करने नियमितीकरण लागू करने एवं अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कि कृपा करे।