आईटीआई के छात्रों ने दिखाया अपना कौशल विकास, विधायक डंग ने अवलोकन कर किया सम्मानित

सीतामऊ। युवा कौशल विकास दिवस पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतामऊ में क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग के मुख्य अतिथि में एवं नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोड लाल वर्मा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह महुआ मंडल महामंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर जितेंद्र बामनिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित सोनी नगर पंचायत सभापति विवेक सोनगरा विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी आदि के अतिथि में कौशल विकास स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्रों द्वारा अपने-अपने कौशल विकास द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट अवलोकनार्थ रखें इस अवसर पर विधायक श्री डंग एवं अतिथि गणों छात्रों के विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन कर बधाई शुभकामनाएं दी तथा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थी छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथि गणों के कर कमलों द्वारा संस्था के प्रांगण में एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया। संस्था के प्राचार्य रोहित कुमार द्वारा सभी अतिथि गणों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया। समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राएं तथा स्टाफ गण उपस्थित रहे।