आक्या पालरा में 32 टीमो का निःशुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट 01 दिसम्बर से शुभारंभ

————**************—+———
टूर्नामेंट में स्थानीय ओर खिलाड़ियों को ड्रेस अनिवार्य रहेगी
————-
तुरकिया। तहसील स्तरीय निःशुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट आक्या पालरा में भाटी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सरपंच श्रीमती सुगन बाई – भेरूलाल भाटी जनपद सदस्य द्वारा पांचवा निःशुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजित किया जा रहा है।
जनपद सदस्य एवं खेल आयोजक भाटी ने बताया है कि यह पांचवा क्रिकेट टूर्नामेंट है जो निःशुल्क कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में तहसील की 32 टीमें भाग लेगी। जिसमे प्रथम पुरस्कार 11000/- रुपये व ट्राफी व द्वितीय पुरस्कार 5500/- रुपये व ट्राफी मेन आफ दी सीरीज 1100/- रुपये व ट्राफी प्रदान की जाएगी। आने वाली टीमो को बिना इंट्री ओर निःशुल्क गेंद दी जाएगी । लेकिन खिलाड़ी स्थानीय , ओर ड्रेस होना अनिवार्य है। मैच में शुभारंभ के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे तुरकिया (सीनियर) से भांगी पिपलीया व 12:15 बजे से लुनाहेड़ा से चौथखेड़ी, 2:30 बजे से आक्या पालरा से कामलिया की टीमो के बीच मैच खेला जाएगा।_