जिला महिला कांग्रेस ने प्रारंभ किया आपकी बहन आपके द्वार कार्यक्रम, जिला कांग्रेस कार्यालय पर भाईयो को बांधी राखी

********************************
मंदसौर। जिला महिला कांग्रेस द्वारा नवाचार करते हुये आपकी बहन आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती ने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पवित्र रक्षाबंधन पर्व के पूर्व रक्षा सूत्र (राखी) बांध भाईयो से रक्षा का वचन लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की विशिष्ट उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रो से आयी महिला नेत्रियो एवं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपस्थित कांग्रेसजनो को रक्षा सूत्र बांधे।जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने जिला महिला कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किये गये आपकी बहन आपके द्वार कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि शिवराजसिंह चौहान द्वारा महिलाओं को भयमुक्त करने की बजाय सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिये लाडली बहना योजना प्रारंभ की गयी है किन्तु जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश महिला अपराधो में नंबर वन है जिसकी चिंता शिवराज सरकार को नही है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती ने कहा कि आपकी बहन आपके द्वार कार्यक्रम मंदसौर जिला महिला कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किया गया है। पुरे मध्यप्रदेश में सिर्फ मंदसौर से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त से लेकर हम 7 सितम्बर जन्माष्टमी पर्व तक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर रक्षा सूत्र बांधकर भाईयो से अपनी बहनो को भयमुक्त करने हेतु प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान सरकार को बदलने एवं माननीय कमलनाथजी की सरकार बनाने का वचन लेते हुये कमलनाथजी द्वारा नारी सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली सौगातो की जानकारी दी जायेगी।