
**************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
भारतीय जनता पार्टी मंडल ताल के ग्राम पंचायत नेगरून में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं घर घर संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में पधारे गुजरात राज्य के कर्जन विधानसभा के विधायक श्री अक्षय जी पटेल द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं नेगरून में चल रही संगीतमय श्री मद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा व्यास श्री 1008 परमहंस पूज्य संत श्री स्वामी शवासानंद जी महाराज बडिया खेड़ी वाले का विधायक श्री पटेल द्वारा साल साफा व पुष्प माला से गुरुदेव का पोथी पूजन कर सम्मान किया ।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ समिति द्वारा कर्जन विधायक श्री अक्षय पटेल का समिति द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सिंह सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना मंडल अध्यक्ष पवन पोरवाल, सरपंच कारुदास बैरागी, समरथ प्रजापत, भेरूलाल रामावत, अर्जुन सिंह, गोपाल सिंह देवड़ा, गोपाल दादू बना, नेपाल सिंह, वजेसिंह, नेपाल सिंह, श्याम सिंह, कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।