
//////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
विधानसभा चुनावी शौर गुल समाप्त हो चुका है। अब शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष तथा निर्भिक रूप से 17 नवंबर को मतदान संपन्न कराने को लेकर शासन प्रशासन व निर्वाचन आयोग निरंतर सक्रिय होकर मतदान हेतु निर्वाचन सामग्री वितरण कर मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है एवं चुनावी मतदान दल अपने अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंच गये है। कहीं कहीं मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों का तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया है।
सभी मतदान केन्द्रों पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान होकर मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत रहे इसके लिये जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सभी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं।
आलोट विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात की जाए तो कार्यालय रिटर्निग ऑफिसर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 223 आलोट अ0जा0 कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोट विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 253 है जिसमें संवेदनशील मतदान केन्द्र 49 है तो वहीं महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 20 है।इसी प्रकार मतदाताओं की संख्या की बात की जाए तो आलोट विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाता 222088 मतदाता है जिसमें महिला मतदाता 109369 व पुरूष 112711 तथा अन्य 8 मतदाता है जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
प्रशासन व चुनावी अमला मुस्तैद होकर उनका प्रयास है कि सभी मतदाता गण 17 नवंबर को प्रातः माक पोल के पश्चात सात बजे से शाम छः बजे तक अधिक से अधिक संख्या में मतदाता गण नियत मतदान केन्दों पर पहुंच कर शांति पूर्वक मतदान कर अपने मत का उपयोग करें।