मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 मार्च 2025 रविवार

///////////////////////////////////

कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने 616.78 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले श्रमिक विश्रामगृह का भूमिपूजन किया

रतलाम 08 मार्च 2025/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों हेतु 616.78 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह (रैन बसेरा) का भूमिपूजन 8 मार्च को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय तथा जनपद सदस्य श्रीमती निर्मला कुंवर के आतिथ्य में किया गया।

प्रारम्भ में श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा ने रैन बसेरे के निर्माण की जानकारी दी  कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि रैन बसेरा शब्द ही अपने आप में आश्रय का संकेत देता है। शहर में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से श्रमिक बंधु कार्य करने आते हैं। कई श्रमिक बंधु बस-ट्रेन छूट जाने के कारण वापस नहीं जा पाते हैं, ऐसी स्थिति में वे रैन बसेरे में ठहर सकते हैं। आपने कहा कि नवनिर्मित होने वाले रैन बसेरा 2 मंजिला होगा, हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द रैन बसेरा का निर्माण हो।

श्री काश्यप ने कहा कि निर्मित होने वाले रैन बसेरा  संचालन का दायित्व नगर निगम का रहेगा ताकि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।  रैन बसेरा निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ हो।  ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर श्री मनोहर पोरवाल, श्री बजरंग पुरोहित, श्री निमिश व्यास, श्री पवन सोमानी, श्री गोविन्द काकानी, श्रीमती सोना शर्मा, श्री नीलेश गांधी, श्री अनूज शर्मा, श्री विनोद यादव, श्री अशोक जैन लाला, श्री जयवन्त कोठारी, सरपंच श्रीमती निर्मला, श्री कन्हैयालाल जाट, श्रम निरीक्षण निशा गणावा तथा नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नन्दकिशोर ने किया।

==========

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन

रतलाम 08 मार्च 2025/ जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन किए जा रहे हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के तहत एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे हैं।

जिले में अब तक आलोट तहसील में 4768, रतलाम ग्रामीण में 2683, जावरा में 3084, ताल में 3102, पिपलोदा में 1829, रतलाम शहर में 600, सैलाना में 258, रावटी में 147 तथा बाजना में 249 किसानों ने पंजीयन करवाया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 16495 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं। किसान पंजीयन की अंतिम दिनांक 31 मार्च है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 मार्च से 5 मई तक होना है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य (केंद्र शासन द्वारा 2425 रूपए प्रति क्विंटल एवं राज्य शासन का बोनस 175 रूपए प्रति क्विंटल) 2600 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इच्छुक किसान अंतिम तिथि के पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।

==================

दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन 10 मार्च से

रतलाम 08 मार्च 2025/ एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीकी, फसल सुरक्षा, फसलोत्तर प्रबंधन एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी, कार्यशाला का आयोजन 10 एवं 11 मार्च को विधायक सभागृह बरबड रोड पर किया जाएगा।

=================

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न

रतलाम 8 मार्च 2025/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सजनप्रभा हाल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती अनिता पाहुजा, सीडब्ल्यूसी सदस्य श्रीमती ममता भंडारी, वैदेही कोठारी एवं श्री रविंद्र कुमार मिश्रा सहायक संचालक उपस्थित रहे ।

उत्कृष्ट विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसी के साथ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, श्री रविंद्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक सीडीपीओ चेतना गेहलोद, सीडीपीओ अर्चना माहौर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण श्री रजनीश सिन्हा द्वारा दिया गया।

नारी शक्ति पर श्रीमती अनिता पाहुजा, श्रीमती अनिता कटारा, सी डब्ल्यू सी सदस्य श्रीमती ममता भंडारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय द्वारा उद्बोधन दिए गए। उद्बोधन की एकरूपता यह रही कि सभी अतिथियों द्वारा नारी सम्मान की शुरुआत स्वयं के घर से चाही गई। संभाग लेवल की प्रथम विजेता रही उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा याशी सालवी द्वारा तरह ताली नृत्य रुनझुन बाजे पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। निष्ठा दुर्गा वाहिनी जवाहर व्यायाम शाला की बालिकाओं शीनू पंवार, दीप परमार, इशिका ठाकुर, माही भटेवरा, हनी जाट और डोली पंवार द्वारा तलवारबाजी का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों और सम्मानित सभी महिलाओं बालिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम को देखा ओर सुना गया

अगले चरण में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मिशन शक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त मेडल से सम्मानित किया गया । मिशन शक्ति के 18 सहयोगी विभागों से चयनित विशिष्ट शासकीय सेवा के क्षेत्र में दिए गए सराहनीय योगदान हेतु शासकीय महिला सेवकों को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं में से स्वेच्छा से कई महिलाओं ने अपने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया ।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल के पॉलिथीन मुक्त रतलाम के आह्वान पर कपड़े की थैली में मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ के लोगो युक्त कपड़े की थैली में स्वल्पाहार का वितरण किया गया। संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोद और पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया और आभार परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना माहौर और हब लिपिक श्रीमती यशोदकुंवर राजावत द्वारा प्रकट किया गया।

जिले की ढाई लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में लाडली बहन की 30 करोड़ से अधिक राशि जमा की गई

8 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत सहायता राशि जमा की गई इसके अंतर्गत रतलाम जिले की दो लाख 51 हजार लाडली बहनों के बैंक खातों में 30 करोड रुपए से अधिक राशि अंतरित हुई।

================

शांति समिति की बैठक संपन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण मनाया जाएगा

रतलाम 8 मार्च 2025/ जिला स्तरीयशांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई।कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने अपने सुझाव दिये। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रशासकीय व्यवस्था से अवगत कराते हुए नियमपूर्वक तथा न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार त्यौहार मनाने की नागरिकों से अपील की।

श्री बाथम ने कहा कि हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हमारी वजह से किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे। पानी, बिजली, झुलते विद्युत तारों को ठीक करने, आवारा कुतों को पकड़ने, साफ सफाई, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखने, धार्मिक स्थलों पर पुलिस कर्मियों की तैनात रखने की बात उन्होने कही तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। थाना स्तर भी बैठको द्वारा सदस्यों के त्यौहारों सबंधी सुझाव लेकर तदनुसार कार्यवाही तथा व्यवस्था की जाएंगी। सदस्यों ने सडक यातायात की चर्चा करते हुए जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित होने का जिक्र किया तथा एकांगी मार्ग बनाने का सुझाव दिया। आटो रिक्शा चालकों, लोडिंग वाहनों से यातायात बाधित होने की और सदस्यों ने ध्यान आकर्षित किया।

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने यातायात के मुद्दे पर पृथक से बैठक करने का कहा ताकि उसमें विस्तृत चर्चा हो सके। मोबाइल कोर्ट नियमित चलाने का सुझाव भी दिया गया। पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के अलावा शहर काजी एहमद अली, पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, पत्रकार श्री शरद जोशी, पूर्व बैक अध्यक्ष श्री अशोक जैन, श्री अशोक लाला, श्री गोविंद काकाणी, सीमा टाक, श्री मनोहर पोरवाल, श्री दिलीप गांधी, यास्मीन शैरानी, श्री इब्राहिम शैरानी, श्री मधु पटेल, श्री कमलेश मोदी, श्री सलीम आरिफ, सहित सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने किया।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}