पुलिस को फरार चल रहे थाना वायडी.नगर के स्थाई वारण्टी जाकीर को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

**********************************
मंदसौर -पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे तथा उनि. धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे वर्ष 2017 से फरार चल रहे थाना वायडी.नगर के स्थाई वारण्टी जाकीर पिता हमीद खां पठान नि. फतेहगढ जिला उदयपुर राजस्थान पुलिस को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता । उक्त स्थाई वारण्टी पिछले 06 सालो से पुलिस को चक्मा देकर फरार चल रहा था । दिनांक 23.08.23 को प्रआर. 230 नरेन्द्र सांवलिया व प्रआर. 620 मुकेश सारस्वत को थाना वायडी.नगर से वारण्टीयो की तलाश मे रवाना होकर फतेहनगर उदयपुर, माननीय न्यायालय सुश्री रुपा मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंदसौर के न्यायालय के प्रकण क्रमांक 435/2017 मे फरार स्थाई वारण्टी को थाना वायडी.नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी – जाकीर पिता हमीद खां पठान नि. फतेहगढ जिला उदयपुर राजस्थान
पुलिस टीम – थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव, प्रआर. 230 नरेन्द्र सांवलिया, प्रआर. 620 मुकेश सारस्वत , आर. 583 निर्भय सिंह थाना वायडी.नगर मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा ।