आम जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं महंगाई पर कुछ नहीं बोली वित्त मंत्री – लाड

============
मन्द्सौर् – केंद्रीय बजट में आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है उद्योग घराने को लाभ पहुंचाने वाला यह बजट हैl
आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने कहा कि आम आदमी के उपयोग में आने वाली खाने-पीने की चीजों को सस्ता करने के बजाय सरकार सोना चांदी सस्ता करने पर जोर् दिया हे ! लेकिन इससे भारत का रुपया कमजोर होगा और सरकार की आवक कम होगी ! श्री लाड ने आगे कहा की
किसानों के हित में कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई,ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को रोजगार देने वाली मनरेगा को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है ! किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी जिक्र नहीं हुआ इस बजट में सरकार् का सिर्फ् लोन बांटने पर जोर दिखाई दिया ! आम आदमी की इन कम कैसे बड़े इस पर वित्त मंत्री ने कुछ नहीं कहा वही इस बजट में युवाओं को लेकर कई घोषणाएं हुई पर् यह प्रतीत होता है कि वर्तमान केंद्र सरकार ने कांग्रेस के युवा न्याय पत्र को भली भांति पढ़ कर धड़ाधड़ युवाओं के पक्ष में घोषणाएं कर दी हे !
सरकार के ऊपर विपक्ष का पूरा दबाव तो दिख ही रहा है वही सत्ता पक्ष के सहयोगियों का भी दबाव इस सरकार पर साफ दिख रहा है ! इसलिए आंध्र प्रदेश और बिहार राज्य को पैकेज पर पैकेज देकर यह सरकार कुर्सी बचाओ अभियान में लग गई है ! कुल मिला कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुंह से आम आदमियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई का म तक नहीं निकला !