
*******************
दिल्ली के रहने वाली तन्वंगिनी साहानी को ऑथर आफ दी ईयर अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया। एक बयान में साहानी जी ने बताया कि उनके लिखनी एवं लिखित प्रतिभा के आधार पर उन्हें ऑथर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक के तरफ से ऑथर आफ दी ईयर अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया एवं उनका कहानी ऑथर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक में सामिल किया गया । इस अवार्ड से उन्हें सम्मानित करने के लिए उन्होंने ऑथर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक कमिटी के डायरेक्टर श्री अरबिंद घरुई एवं श्री संजीत विश्वास जी को धन्यवाद दिया । उन्होंने ओर बताया कि सामाजिक मीडिया पर लोगों ने उन्हें बधाई दिया हैं।