शारदा कान्वेंट स्कूल गरोठ के हमजा मंसूरी, प्रियांशु मालवीय ने जीता गोल्ड मेडल

**************************
गरोठ- शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शारदा कान्वेंट स्कूल गरोठ के छात्र अमीर हमज़ा , प्रियांशु मालवीय ने कराते प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल राज्य स्तर पर हुआ चयन संस्था के निदेशक सुरेश जी श्रीवास्तव प्राचार्या श्रीमती प्रवीणा जी श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 24 अगस्त 28 अगस्त तक ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगे, इनकी सफलता पर जिला खेल अधिकारी विजेंद्रसिंह जी देवड़ा ,जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक जी शर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी भगवानसिंह जी चौहान, शा.कन्या संकुल प्राचार्य देवेंद्रसिंह जी सिसोदिया,खेल प्रभारी राजेश जी नाड़ियां ,pti दिनेश मीना,गोविंद मीणा पवन धाकड़ व विद्यालय स्टाफ ने बधाई दी।