भोपालमध्यप्रदेश

जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पतालों को और सशक्त बनाया जाएगा – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

मेडिकल कॉलेज ग्वालियर की 9वीं सामान्य परिषद की बैठक में शामिल हुए

रिक्त पड़े पदों की पूर्ति की जाए

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों की पूर्ति के लिये शीघ्रता से कार्रवाई की जाए। नर्स एवं वार्ड ब्वॉय के जितने भी पद हैं उन्हें प्राथमिकता से भरा जाए, जिससे मरीजों की बेहतर देखभाल हो सके। अस्पतालों में बेहतर उपचार के लिए आवश्यक उपकरण एवं अन्य सुविधाओं के लिए सांसद निधि, विधायक निधि एवं सीएसआर मद से राशि और सहयोग प्राप्त करने के सार्थक प्रयास किए जाएँ। अस्पतालों में दवाओं की सतत आपूर्ति बनी रहनी चाहिए। अस्पतालों में लगभग 80 प्रतिशत दवायें उपलब्ध हो रही हैं, जो दवाएँ उपलब्ध नहीं हो रही हैं उन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से क्रय किया जाए।

पेशेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर होगा गंभीरता से विचार

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि निजी चिकित्सालों की तरह शासकीय अस्पतालों में भी मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये पेशेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। इसके लागू होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को तत्परता से स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगीं। उपमुख्यमंत्री ने जनरेटर, लिफ्ट एवं अन्य उपकरणों के मेंटेनेंस की स्वीकृति प्रदान की और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में चिकित्सकों के प्रमोशन एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में शासन स्तर से शीघ्र निर्णय के लिये औपचारिकताओं की पूर्ति के निर्देश दिए।

बैठक में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री तरूण पिथोड़े, संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ अक्षय निगम, अधीक्षक जेएएच डॉ आर एस धाकड़ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}