अपराधमंदसौर जिलाशामगढ़

लुट की योजना बनाने वाले अपराध मे फरार चल रहे पाँचवे आरोपी को पुलिस चौकी थाना शामगढ ने किया गिरफ्तार 

******************

 आरोपी पुर्व मे थाना नारायगढ के अपराध मे गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा से फरार चल रहा था 

शामगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम् सुश्री निकिता सिंह एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन मे  थाना प्रभारी राकेश चौधरी के नेतृत्व मे उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें दिनांक 01.08.2023 को प्राप्त मुखबीर सूचना अनुसार  मेलखेडा चंदवासा मेन रोड भुण्डिया फंटे के पास यात्री प्रतिक्षालय मे चार पाँच लोग छुपकर बैठे है व हथियार के दम पर आने जाने वाले लोगो से लूटपाट करने की योजना बना रहे है तत्काल नही पकडे गये तो लूटपाट की घटना घटित कर सकते है सूचना पर मय फोर्स के रवाना होकर के बताये स्थान पर पहुच कर के देखते पाँच व्यक्ति सुनसान जगह पर मेलखेडा चंदवासा मेन रोड पर आने जाने वाले मुसाफिरो , राहगीरो के साथ मे लुट करने की योजना बना रहे थे जिस पर हमराह फोर्स की मदद से आरोपीगण अर्जुन पिता गोपाल गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम आगर. महेश पिता देवीलाल मेघवाल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम आगर दिनेश पिता वरदा जी मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम आगर राहुल पिता मांगीलाल मेघवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आगर को गिरप्तार किया गया था आरोपी पंकज चतुर चालक प्रवृति का होने के कारण अंधेरा का फायदा उठा कर के भागने मे सफल रहा था । आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 370/2023 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया था आरोपी पंकज पिता गोपाल गुर्जर निवासी आगर के घटना दिनांक से फरार था जिसको गिरफ्तार हेतु लगातार भरसक प्रयास किये जा रहे थे लेकिन आरोपी चतुर चालक प्रवृति का होने से फरार होने मे सफल हो रहा था जिसको दिनांक 15.08.2023 को प्राप्त मुखबीर सूचना पर ग्राम बरखेडा नायक आगर रोड से समक्ष पंचान गिरफ्तारी के कारण से अवगत कर गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपी पंकज पिता गोपाल गुर्जर निवासी आगर थाना शामगढ को थाना नारायणगढ व्दारा थाना नारायगढ के अपराध क्रमांक 223/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल मंदसौर भेजा गया था जो करीबन छः सात माह पहले अपने पिता की मृत्यु होने पर शासन व्दारा पिता के मृत्यु के कार्यक्रम मे सम्मिलीत होने हेतु पेरोल पर छोडा था उस समय से आरोपी न्यायिक अभिरक्षा से फरार चल रहा था । जिसको गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।

आपराधिक रिकार्ड 

क्र. थाना अप.क्र. धारा

1.नारायणगढवे 223/2021, 8/22 एनडीपीएस एक्ट

2.शामगढ 370/2023, 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार आरोपीः- पंकज पिता गोपाल गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम आगर थाना शामगढ

जप्त मश्रुकाः- एक धारदार लोहे का चाकु किमती 100 रुपये      उक्त कार्यवाही मे उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ , उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा , सउनि विक्रम सिंह वास्कले , प्र.आर. 194 दशरथ मालवीय, आरक्षक 842 मंगलेश पाटीदार , आरक्षक 670 विकास सिंह भदोरिया , प्राईवेट चालक श्यामसिंह , नगर सुरक्षा समिती सदस्य विकास कुमावत का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}