मंदसौरमंदसौर जिला

जे.वी.एम. स्कूल साबाखेड़ा द्वारा निकाली प्रभात फेरी

****************************

मन्दसौर। 19 अगस्त 2023 शनिवार को जे.वी.एम.  उच्च माध्यमिक हायर सेकंडरी स्कूल साबाखेड़ा द्वारा प्रातः काल मे बेंड डीजे के साथ देशभक्ति, मातृभूमि देश के बलिदान हेतु सैनिको के न्योछावर पर  स्कूली छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगी झांकियों की बहुत ही शानदार प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गानों पर एक्टिंग नृत्य के  चित्रों के साथ ठुमके लगाते हुवे पूरे गांव में झांकियों का प्रदशर्न कर गांव वासियो एवम गांव के मार्ग से गुजरने वालो का मनमोहित किया इस पर दर्शकों ने इसका पूरा श्रेय स्कूल के संचालक योगेश जोशी व छात्र छात्राओं को दिया इस मौके पर उपस्थित साबाखेड़ा के ही निवासी नवनिर्वाचित  जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर, सरपंच परमानंद धनगर उपसरपंच कारूलाल पाटीदार पूर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार पूर्व उपसरपंच अनिल पाटीदार सचिव अशोक गुर्जर सहायक सचिव मुकेश राठौड़ गांव के वरिष्ठ नागरिक व समाज सेवी उदयलाल भय्या, लक्ष्मीनारायण शर्मा, ने छात्र छात्राओ के द्वारा दी गईं प्रस्तुति की सराहना की एवम जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर ने 11000 रु,राकेश पाटीदार जुगाड़ ने 1100 व श्यामलाल शर्मा उचमइ  ने 1100 रु स्कूल संचालक योगेश जोशी को को छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत में  दिए गए इस दौरान शर्मा स्वीट व भोला नमकीन के संचालक राजेंद्र शर्मा ने सभी के लिए श्री जी मिनरल वाटर मन्दसौर से ठंडे जल की व्यवस्था कर  रैली का स्वागत सत्कार किया छात्र छात्राओं को जल पिलाने में सर्व श्री नीलेश जैन,घनश्याम सेन तुलसीराम पाटीदार राजू माहेश्वरी, श्याम जुझावत, शान्ति लाल पाटीदार सुंदर पाटीदार, लक्ष्मीनारायण सेन,  भारत, दिनेश टेलर,मुकेश जुझावत, सेवा समिति प्रबंधक भेरूलाल प्रजापत प्रहलाद धनगर, आराध्य शमा, कन्हैयालाल राठौर  गोपाल पाटीदार बालूराम सुनार्थी शिवलाल मीणा भोनी शंकर सुनार्थी ने अपनी सेवाएं दी इस अवसर पर स्कूल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा,झांकियों व छात्र छात्राओं के द्वारा दी गयी प्रस्तुति को  सेकड़ो ग्रामीणजनों महिलाओं पुरुषों ने गणपति मंदिर चौपाटी पर उपस्थित होकर निहारा । झांकी व रैली का  पूरे गांव के भ्रमण के दौरान गांव वासियों ने पुष्प व जल पान से स्वागत किया । इस अवसर पर ग्रामीण श्यामलाल शर्मा ने पूरे कार्यक्रम व तिरंगा यात्रा एवं प्रस्तुतियों की सराहना कर योगेश जोशी को सफल कार्यक्रम के उत्सव की बधाई दी गयी । यह जानकारी गांव वासी आराध्य भोला शर्मा ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}