नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

बहनों से रिश्ता बना कर जीजा को जूठे आरोपों में जेल में डाल रहीं शिवराज सरकार–कमलेश्वर पटेल

******************************
कांग्रेस को मजबूत करने नीमच में आयोजित हुआ ज़िला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 
– कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं में किया ऊर्जा का संचार
नीमच । लाडली बहना के नाम पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव आते ही हमारी बहनों से भाई का रिश्ता बना रहें हैं, लेकिन हैरानी की बात यह हैं की जियाजी को जूठे केसों में फंसा कर जेलों में डाला जा रहा हैं। भाजपा की सरकार में एमपी भ्रष्टाचार का गड़ बना हैं,इस प्रदेश में और देश में भाजपा की सरकार के द्वारा विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रहीं हैं।  हमारी कमलनाथ सरकार ने 27 लाख किसानों के कर्जे माफ किए हैं,कमलनाथ की सरकार बनी तो किसानों पर लगें सारे फर्जी मुकदमे हम वापिस लेंगे। हमने पांच ग्यारंटी दी है,सरकार बनते ही उन पर जनता को राहत देने काम शुरू होगा। कांग्रेस पार्टी रंग –बिरंगे फूलों की एक माला हैं,बस हमें सबको एक कर जोड़ने की आवश्यकता हैं। नीमच की तीनों सीटो पर स्थानीय उम्मीदवार की मांग उठी हैं,कमेटी के सामने में यह विचार रखूंगा। उक्त उदगार कांग्रेस के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शनिवार को टाउन हॉल सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर की गईं। कार्यक्रम में श्री पटेल के साथ जिला प्रभारी नूरी खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया,कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा,जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा,पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल,उमराव सिंह गुर्जर,सत्यनारायण पाटीदार,राजकुमार अहीर,मंगेश संघई,तरुण बाहेती,आशा सांभर, भानुप्रताप सिंह राठौड़,महेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अहीर व महेंद्र मोनू लॉक्स सहित अन्य नेतागण मंचासीन थे। कार्यक्रम के आरंभ में समस्त कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम का आरंभ हुआ, जिसमें जिले भर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिले की प्रभारी नूरी खान ने संबोधित किया। श्रीमती खान ने कार्यकर्ताओं से कहा की सड़कों पर नज़र आ रहा यह जोश बता रहा हैं की एमपी में कमलनाथ की सरकार बन रहीं हैं,एमपी में अभी जनता की चुनी हुई नहीं बल्कि खरीदी हुई सरकार हैं। जिसका काम सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना हैं,चुनाव आ रहें हैं। तो यह भाजपा के लोग सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग करेंगे,लेकिन हमें एक जुट होकर काम करना हैं। नूरी खान ने कहा की कांग्रेस की सरकारें संविधान का पालन कर चलती हैं,लेकिन वो चड्डीधारी लोग हमसे देशभक्ति का सबूत मांगते हैं। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वागत भाषण कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने दिया, जिसमें श्री चौरसिया ने कहा की हम छ महीने में एक–एक कार्यकर्ता तक पहुंचे हैं। हमने कार्यकारिणी की घोषणा के साथ साथ एमपी के इतिहास में पहली बार चालीस ही मोर्चों प्रकोष्ठों की टीमें गठित की हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथियों ने नेशनल युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मनीष बैरागी को प्रमाण पत्र भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए पांच सदस्यों को कांग्रेस का रुपत्ता पहना कर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन कमल मित्तल ने किया व अंत में आभार जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने व्यक्त किया। इस दौरान मधु बंसल,भगत वर्मा, मनोहर अंब,योगेश प्रजापति,मुकेश कालरा,गौरव गोयल,नवीन गट्टानी,हरगोविंद दीवान,बलवंत पाटीदार,विनोद सिंह भंवरासा,विनोद दक,ओमप्रकाश राव, गोविंद सिंह सारडा,मनीष जैन,मंगल पाटीदार,कैलाश राठौर व राजू गरासिया सहित अन्य कई कांग्रेस के नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}