मंदसौरमध्यप्रदेश
निःशुल्क योग चिकित्सा विज्ञान, ध्यान एवं परामर्श शिविर का हुआ शुभारंभ

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय
मन्दसौर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा विज्ञान, ध्यान एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का 18 अगस्त, शुक्रवार को भागवताचार्य पं. मदनलाल जोशी सभाग्रह संजय गांधी उद्यान मंदसौर में शुभारंभ हुआ। इस शिविर में उपस्थित सैकड़ों साधकों को वर्तमान युग के योग महर्षि स्वामी रामदेवजी की परम विदूषी साध्वी देवादिती, साध्वी देववाणी, साध्वी देवसोम्या द्वारा योग, ध्यान का अभ्यास कराया। योग क्रियाओं के अंतर्गत योगिक जौगिक, सूर्य नमस्कार, व्यायाम, सूक्ष्म व्यायाम, आसन कराने के बाद प्राणायाम का अभ्यास कराया।
शिविर का शुभारंभ दीपज्योति प्रज्वलन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, भाजपा नेता हिम्मत डांगी, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी महेश कुमावत, पतंजलि योेग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक, महिला आयोग जिला प्रभारी सुशीला राठौर, युवा भारत जिला प्रभारी विनोद सेन, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी कैलाश चौहान, दशरथसिंह झाला आदि द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् योग का अभ्यास हरिद्वार से पधारी साध्वी देवादितीजी द्वारा कराया गया साथ ही पूज्य साध्वी देववाणी एवं पूज्य साध्वी देव सौम्या का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
योग सभागार में गूगल, कपूर आदि औषधियों से हवन भी हुआ जो योग समापन तक जारी रहा । निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया गया जिसमें अनेक रोगियों ने अपनी विविध बीमारियों की जांच करवाई। जांच डॉ. मनीष व्यास, डॉ. शुभम निगम और डॉ. राकेश राठौर द्वारा की गई।
योग गुरू बंशीलाल टांक ने बताया कि आज 19 अगस्त और कल 20 अगस्त को भी यह योग शिविर प्रातः 5.30 से 8 बजे तक आयोजित होगा। तत्पश्चात् निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श किया जाएगा। नगरवासियों इस विशेष और स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण शिविर का लाभ लेने की अपील की गई।
शिविर का शुभारंभ दीपज्योति प्रज्वलन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, भाजपा नेता हिम्मत डांगी, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी महेश कुमावत, पतंजलि योेग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक, महिला आयोग जिला प्रभारी सुशीला राठौर, युवा भारत जिला प्रभारी विनोद सेन, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी कैलाश चौहान, दशरथसिंह झाला आदि द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् योग का अभ्यास हरिद्वार से पधारी साध्वी देवादितीजी द्वारा कराया गया साथ ही पूज्य साध्वी देववाणी एवं पूज्य साध्वी देव सौम्या का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
योग सभागार में गूगल, कपूर आदि औषधियों से हवन भी हुआ जो योग समापन तक जारी रहा । निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया गया जिसमें अनेक रोगियों ने अपनी विविध बीमारियों की जांच करवाई। जांच डॉ. मनीष व्यास, डॉ. शुभम निगम और डॉ. राकेश राठौर द्वारा की गई।
योग गुरू बंशीलाल टांक ने बताया कि आज 19 अगस्त और कल 20 अगस्त को भी यह योग शिविर प्रातः 5.30 से 8 बजे तक आयोजित होगा। तत्पश्चात् निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श किया जाएगा। नगरवासियों इस विशेष और स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण शिविर का लाभ लेने की अपील की गई।