जिले भर के पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को कई सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन
**************************
मांगे नहीं पूरी होने पर 28 अगस्त से सभी जिले भर के पटवारी रहेंगे कलमबंद हड़ताल पर
रीवा।मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर अपनी लंबित 2800/ ग्रेड पे की मांग हेतु जिला रीवा के जिलाध्यक्ष और समस्त तहसीलों के तहसील अध्यक्षों के नेतृत्व में दिनांक 18 अगस्त को पटवारियों ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर रीवा शैलेंद्र सिंह को सौंपा है जिसके तहत आंदोलन के प्रथम चरण में 21. अगस्त को जिला के समस्त पटवारी शशकीय व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होंगे और सारा एप, सहित समस्त प्रकार के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे आंदोलन के द्वितीय चरण में 23 अगस्त से तीन दिवस का सामूहिक अवकाश पर पटवारी रहेंगे और शांशन द्वारा सुनवाई न होने पर 28 अगस्त से प्रदेश के समस्त पटवारी कलमबंद हड़ताल पर जाएंगे ..पटवारी राजस्व विभाग की रीढ़ होने के बावजूद उपेक्षा के शिकार हो रहे है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं की गई कहां जा रहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार जिले भर के पटवारी को अनदेखा कर रही है वहीं अगर सभी पटवारी कलमबंद हड़ताल पर चले गए तो एक बार फिर राजस्व विभाग का पूरा कामकाज ठप्प, हो जाएगा जिससे किसानों पर पूरा असर पड़ेगा।