
*************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल तहसील नागदा जिले में सम्मिलित होना नहीं जाती है। विरोध एवं आपत्तियां संबंधित दस्तावेज ताल तहसील संघर्ष समिति ने स्पीड पोस्ट से राजस्व सचिव भोपाल कमिश्नर उज्जैन और कलेक्टर उज्जैन को प्रेषित कर दी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अलग से पत्र भेजे हैं समिति के व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी पूर्व पार्षद नवीन मेहता ने बताया कि पूरी तहसील के नागरिक जावरा रतलाम के साथ रहना चाहते हैं क्योंकि हमारा व्यापारी राजनीतिक केंद्र यही है दावे आपत्तियां पोस्ट कर दी है। अप्रत्यक्ष रूप से मिलने भी प्रतिनिधिमंडल जल्द भोपाल जाएगा। दावे आपत्तियों की समय-सीमा 27 अगस्त तक है, बावजूद इसके यदि जबरदस्ती ताल को नागदा में सम्मिलित किया गया तो विरोध स्वरूप आंदोलन पुनः प्रारंभ कर अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन चालू कर दिया जाएगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का रहेगा।