राखी के पहले लाडली बहनों को शिवराज देंगे सौगात,500 रुपए में गैस सिलेंडर अगली किस्त 1250 सितंबर में

********************************
✍🏻विकास तिवारी
भोपाल। रक्षाबंधन के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को नई सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें गैस सिलेंडर 500 में देने के साथ ही अगली किस्त 1250 के बाद अब 500 और बढ़ाने का ऐलान करने वाले हैं। अभी तक 1000 महीना लाडली बहनों को दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में गैस कनेक्शन धारी लोगों की संख्या 1.20 करोड़ है। वही उज्जवल के तहत 71.41 लाख अभी एलपीजी सिलेंडर कि दर 1108 रुपए है। मुख्यमंत्री सब्सिडी देकर 500 रुपए की देने की योजना का ऐलान करने जा रहे हैं। आयकर दाताओं को नहीं मिलेगी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 10 सितंबर को होगा इसके बाद आचार संहिता की तैयारी चुनाव आयोग करेगा उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 से 3 बड़े कार्यक्रम राज्य में होंगे जिसमें भी प्रदेश की जनता के लिए कई और घोषणाएं की जाना है। पहले ही 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को बिजली का बिल अभी 100 रुपए तक आ रहा है। जिसका दायरा और बढ़ाया जा सकता है।