समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 अगस्त 2023

***************************
जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां
कलेक्टर-एसपी पहुंचे, स्ट्रांग रूम निरीक्षण के लिए
रतलाम 19 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 किस जिले में तैयारियां जोरों पर है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा को साथ लेकर आलोट, जावरा, सैलाना पहुंचे वहां स्थान रुम निर्माण की तैयारियों का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण करते हुए कलेक्टर द्वारा संबंधित एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने जावरा में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर स्ट्रांग रूम निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम श्री अनिल भाना मौजूद थे। महाविद्यालय में कक्ष उपलब्धता तथा सामग्री के सुलभ आवागमन का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम की मजबूती के लिए मौजूद कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुरागसिंह को निर्देश दिए। महाविद्यालय में पर्याप्त संख्या में स्ट्रांग रूम हेतु कक्ष उपलब्धता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल निर्माण की कार्यवाही करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांगरूम अपेक्षित रूप से मजबूत बनना चाहिए, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था अत्यावश्यक है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अपने भ्रमण में निर्वाचन की दृष्टिगत आलोट में बनने वाले स्ट्रांग रूम स्थल का भी निरीक्षण किया। आलोट में महावीर स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां देखी गई। स्थानीय एसडीएम श्री सुनील जायसवाल एवं स्कूल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात सैलाना पहुंचकर नवीन कॉलेज भवन में स्ट्रांग रूम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर निर्माण में उच्च गुणवत्ता रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। आलोट में एसडीएम श्री मनीष जैन तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा रतलाम में भी स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर पहुंचकर स्ट्रांग रूम निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर उपस्थित थे।
=================
मतदान दलों को सामग्री वितरण की सुचारू व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने
विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जायजा लिया
रतलाम 19 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान दलों को विभिन्न स्थानों पर सामग्री वितरण के लिए सुचारु व्यवस्था हेतु जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी जावरा आलोट सैलाना पहुंचे। रतलाम में भी स्थल निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर संबंधित एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित रहे।
रतलाम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर से मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जाएगा जिसे लेकर वह निर्वाचन हेतु अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे। इसी प्रकार जावरा में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर एवं आलोट में महावीर स्कूल से सामग्री वितरण मतदान दलों को किया जावेगा। सैलाना में सामग्री वितरण स्थल के लिए स्थानीय नवीन शासकीय कालेज भवन का चयन किया गया है। कलेक्टर द्वारा मतदान दलों को सामग्री वितरण, उनको मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए बसों की पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान का जायजा लिया गया।
====================
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
रतलाम 19 अगस्त 2023/ रतलाम जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां पर्याप्त समय पूर्व प्रारंभ कर दी गई है। इसके दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण शनिवार को किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा, एसडीएम श्री अनिल भाना, तहसीलदार तथा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय के परिसर में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 265, 268, 269 तथा सुभाष माध्यमिक विद्यालय जावरा के मतदान केंद्र क्रमांक 270, 271 का निरीक्षण किया। इसके अलावा मतदान केंद्र क्रमांक 205 प्राथमिक विद्यालय इस्लाम नगर का निरीक्षण किया गया। स्कूल में मरम्मत की आवश्यकता के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को निर्देशित किया गया। विधानसभा निर्वाचन की दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा मतदान केन्द्रों पर आवाजाही की व्यवस्था, एप्रोच रोड, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि निरीक्षण किया गया।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है जिसके दौरान कार्य दिवस में मतदान केंद्रों पर समस्त बीएलओ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाता का नाम जोड़ने,घटाने व संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान 12 अगस्त,13 अगस्त, 19 अगस्त और 20 अगस्त को विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे है । मतदाता सूची में नाम जुड़वाने ,घटाने और अन्य संबद्ध कार्य के लिए कार्यलायीन समय में टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या अपने बीएलओ से संपर्क जानकारी भी जा सकती है। जिले में स्थानीय बोली के द्वारा मुनादी करवाकर अपील की जा रही है।
========================
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की
रतलाम 19 अगस्त 2023/ निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 19 तथा 20 अगस्त को विशेष कैंप आयोजित किया जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शनिवार को जिले के विभिन्न मतदान केदो पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारियों से चर्चा की गई। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया गया। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आए आवेदनों की जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीणजनों को ज्यादा से ज्यादा नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के जावरा शहर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 265, 268, 269, 270, 271 ग्रामीण क्षेत्र के इस्लाम नगर स्थित एवं मतदान केंद्र क्रमांक 205, बामनखेड़ी प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र क्रमांक 203 पर पहुंचकर बीएलओ से चर्चा की। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का जायजा लिया। बीएलओ से उनके द्वारा प्राप्त किए गए आवेदनों की जानकारी ली गई। साथ ही उपस्थित ग्रामीणजनों को समझाइश दी गई कि वह अपने घर में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। इसके साथ ही विवाह पश्चात घर में आई नई बहू का नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाने में देरी ना करें।
========================
रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा स्व. रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित
रतलाम 19 अगस्त 2023/ रतलाम विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली रजिस्टर्ड रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा स्व रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल क्लब अध्यक्ष हितेश सुराना, सचिव गौरव ऐरन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी श्री राहुल कुमार लोढा, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार श्री गुरनाम सिंह ,प्रवक्ता श्री सुरेंद्र सिंह भामरा, सेवा भारती अध्यक्ष श्री राकेश मोदी ,समाजसेवी श्री गौरव अजमेरा व रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश पुरी गोस्वामी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री हितेश अर्चना सुराना, श्री गौरव नीतिका ऐरन व राकेश पोरवाल ने किया। स्पर्धा की जानकारी देते हुए श्री पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिज्ञा भाइयों ने बेहतर तरीके से फोटोग्राफी कर अपनी प्रविष्टियां दी तथा इनाम अर्जित किया।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि फोटोग्राफर समाज का आईना व प्रेरणा स्रोत होता है। समाज के गुण तथा अवगुण सामने कैसे लाया जाए, यह फोटोग्राफर से सीखना चाहिए। फोटोग्राफ अभिव्यक्ति की क्षमता प्रदान करता है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है जो बहुत पुराने जमाने से चल रही है अभिव्यक्ति का माध्यम है। फोटोग्राफ जो बहुत सारी चीजे बयां करता है वही पुलिस अनुसंधान में भी फोटोग्राफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर 6 वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया जिसमे स्कूली छात्र वर्ग में प्रथम दिति शर्मा, द्वितीय देशना घोचा, तृतीय धनिषा सुराना, पुरुष वर्ग में प्रथम नोमिष दुबे उज्जैन, द्वितीय गौतम जैन, तृतीय अनमोल सुरोलिया, प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम हर्ष केलवा, द्वितीय रजत मंडलोई, तृतीय अक्षत मोदी, ओपन वर्ग में प्रथम हेमंत भट्ट ,द्वितीय गौरव शर्मा, तृतीय अतिक चौहान, महाविद्यालयींन वर्ग में प्रथम आभा बोथरा ,द्वितीय वेदांत द्विवेदी, तृतीय तन्वी जावेद महिला वर्ग में प्रथम रीना बलदवा, द्वितीय रंजन माथुर व तृतीय प्रियंका लुनिया तथा गत वर्ष के विजेता दिवेन गुप्ता, गोविंद राठी, अभी बोथरा , अनुभूति माथुर,राजेश पुरोहित आदि को सम्मानित किया गया।
स्पर्धा के निर्णायक अधिवक्ता कैलाश व्यास ,आर्टिस्ट दीपाली मुंदडा, समाजसेवी अर्चना सुराणा, नीतिका ऐरन को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। जनसंपर्क अधिकारी शकील खान, रवि बोथरा, सरबजीत सिंह, शिवशंकर बोरासी, राकेश सिसोदिया, दीपाली पाटीदार सहित नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास ने व आभार राकेश पोरवाल ने माना।
====================
मतदाता जागरुकता के माध्यम से दी जा रही है मतदान करने की जानकारी
रतलाम 19 अगस्त 2023/ प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मतदाता जागरुकता रथ मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं।
शनिवार को रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के ग्राम विक्रमगढ आलोट, झंगारिया, गुलबालोद, बगुनिया, ड़ेहरी, कछालिया, शेरपुरखुर्द, अरवलिया सोलंकी, रतलाम ग्रामीण में ग्राम भटूनी, जनपद पंचायत जावरा के ग्राम माण्डवी, शक्करखेडी, कुम्हारी, असावती, बोरवनी, भडका, गोंदी धर्मसी, रफूखेडी, जनपद पंचायत बाजना के ग्राम गुलबालोद, आली, संगेसरा, गढीकटारा कला, हरियलखेडा, मांडलिया, सहित अन्य ग्रामों में जागरुकता रथ ने प्रचार-प्रसार किया।
=====================
जिला स्तरीय कार्यशाला 21 अगस्त को
रतलाम 19 अगस्त 2023/ फोर्टिफाईड चावल के लाभों के प्रचार-प्रसार हेतु न्यूट्रीशन इंटरनेशनल द्वारा तैयार किए गए आईईसी मटेरियल का उपयोग जिला स्तरीय कार्यशालाओं, उचित मूल्य दुकानों एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधी जागरुकता अभियान अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला 21 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
=======================
550 किलो अवैध लहान तथा मदिरा जब्त
रतलाम 19 अगस्त 2023/ आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा तथा लहान के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 अगस्त को ग्राम चिकलाना में ढेरा बस्ती के नजदीक झाडियां में तलाशी लेने पर 350 किलो अवैध लहान बरामद किया तथा मोनिका भाटी के कब्जे से 8 लीटर, रामीबाई के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। ग्राम मोयाखेडा में दो सार्वजनिक स्थानों से चलती भट्टी से 100-100 किलो महूआ लहान तथा दीपक के आ कब्जे से 06 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत 06 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे वृत अ जावरा द्वारा पंजीबद्ध किए गए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 59800 रुपये है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री अविनाश भूरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री ओमप्रकाश सावरिया, आरक्षक श्री प्रहलादसिह राठौर तथा ममता निनामा का सराहनीय योगदान रहा।
===========================
उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री तिवारी सम्मानीत
रतलाम 19 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया द्वारा सम्मानीत किया गया।
इस अवसर पर खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले निवृत्तमान खेल अधिकारी श्री रामचन्द्र तिवारी को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया। श्री तिवारी ने जिला प्रशासनिक स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और आयोजन को समयानुसार सुन्दर स्वरुप प्रदान करने में पूरी निष्ठा से योगदान दिया था। श्री तिवारी को सम्मानीत किए जाने पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ खिलाडियों तथा खेल गुरुओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
========================
स्नेह यात्रा का ग्राम भामट में हुआ भव्य स्वागत
रतलाम 19 अगस्त 2023/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा निकाल जा रही स्नेह यात्रा 19 अगस्त को ग्राम भामट पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्री सुमनदास प्रभुजी, श्री नीलकंठेश्वर महाराज, श्री रामचंद्रजी, श्री यश प्रभुजी और श्री संजय दवे द्वारा सनातन धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए एकता व संगठन के साथ रहने का संदेश दिया व संत श्री नीलकंठेश्वरजी द्वारा भजन कीर्तन करते हुए समस्त उपस्थित धर्म प्रेमियों के साथ आनंदपूर्वक यात्रा निकाली गई।
यात्रा में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, ब्लॉक समन्वयक श्री रत्नलाल चरपोटा, परामर्शदाता श्री अभिषेक चौरसिया, श्री परमेश माल, कलावती डोडियार, श्री विक्रम शर्मा, नवांकुल संस्था प्रमुख श्री सचिन कहार, श्री समरथ भाभर, श्री सुरेंद्र जाट, कार्यक्रम समन्वयक श्री कनीराम मईड़ा, श्री संजय मईड़ा, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीणजन शामिल हुए।