मंदसौरमंदसौर जिला
गायत्री परिवार ने हर्बल गार्डन में चलाया स्वच्छता अभियान

***********************
मन्दसौर। गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने हर्बल गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाकर गार्डन की साफ-सफाई की एवं पौधारोपण किया। इस दौरान श्रमदानियों ने पूरा गार्डन साफ किया तथा वहां पड़े पत्तों, प्लास्टिक आदि की गंदगी को एकत्र कर नगरपालिका के टेक्टर में भरकर फिकवाया गया।
इस अभियान में बैंक के के महेन्द्र चांचरिया ने गार्डन में लगी गाजर घास का उखाड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्रमदान करने और योग करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता हैं आज के समय में ये दोनों शरीर के लिये बहुत जरूरी है। अपना समय निकालकर गायत्री परिवार ने नगर में जो स्वच्छता अभियान चला रखा है इस अभियान से जुडना चाहिये जो समय की मांग है। शरीर के लिये लाभदायक भी है।
मांगीलाल कुमावत ने भी श्रमदान में भाग लिया और कहा कि गायत्री परिवार रविवार को प्रातः 8 से 10 बजे अभियान चलाता है। इससे जुड़ना शुरू कर दिया है। इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिये। धरती मॉ को साफ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
योगेन्द्रसिंह सोम ने बताया कि हर्बल गार्डन में स्वास्थ्य के लिये लाभदायक प्राकृतिक ज्यूस, अंकुरित उबला ज्वार, गिलोय ज्यूस, नारियल ज्यूस सहित 12 प्रकार के ज्यूस उपलब्ध है। कौन सी बीमारी में कौन सा ज्यूस ग्रहण करना चाहिए इसकी जानकारी गायत्री परिवार के डॉ. वेदपालसिंह से ले सकते है। यह मंदसौर में गायत्री शक्तिपीठ पर विगत 40 साल से निःशुल्क सेवा दे रहे है। हर्बल गार्डन मंे श्रीवास्तव 10 साल से निःशुल्क योग भी सिखा रहे है। जिसका भी सभी लाभ ले।
इस अभियान में कैलाश, माया, दीपक, राहुल, कर्ण, पूजा, रमेश सोनी, योगेन्द्रसिंह सोम, मनीष बैरागी, सोनू, महेन्द्र, मांगीलाल कुमावत, मुकेश सिंधी, ने भाग लिया।
रविवार को शीतला माता मंदिर के आसपास चलेगा सफाई अभियान- गायत्री परिवार के सफाई अभियान अंतर्गत श्रमदानियों द्वारा इस रविवार, 20 अगस्त को जनता कॉलोनी पानी की टंकी के पास शीतला माता मंदिर परिसर व आसपास में सफाई अभियान चलाया जाएगा व पौधारोपण किया जाएगा। जिसमें क्षेत्रवासी भाग ले सकते है।
इस अभियान में बैंक के के महेन्द्र चांचरिया ने गार्डन में लगी गाजर घास का उखाड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्रमदान करने और योग करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता हैं आज के समय में ये दोनों शरीर के लिये बहुत जरूरी है। अपना समय निकालकर गायत्री परिवार ने नगर में जो स्वच्छता अभियान चला रखा है इस अभियान से जुडना चाहिये जो समय की मांग है। शरीर के लिये लाभदायक भी है।
मांगीलाल कुमावत ने भी श्रमदान में भाग लिया और कहा कि गायत्री परिवार रविवार को प्रातः 8 से 10 बजे अभियान चलाता है। इससे जुड़ना शुरू कर दिया है। इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिये। धरती मॉ को साफ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
योगेन्द्रसिंह सोम ने बताया कि हर्बल गार्डन में स्वास्थ्य के लिये लाभदायक प्राकृतिक ज्यूस, अंकुरित उबला ज्वार, गिलोय ज्यूस, नारियल ज्यूस सहित 12 प्रकार के ज्यूस उपलब्ध है। कौन सी बीमारी में कौन सा ज्यूस ग्रहण करना चाहिए इसकी जानकारी गायत्री परिवार के डॉ. वेदपालसिंह से ले सकते है। यह मंदसौर में गायत्री शक्तिपीठ पर विगत 40 साल से निःशुल्क सेवा दे रहे है। हर्बल गार्डन मंे श्रीवास्तव 10 साल से निःशुल्क योग भी सिखा रहे है। जिसका भी सभी लाभ ले।
इस अभियान में कैलाश, माया, दीपक, राहुल, कर्ण, पूजा, रमेश सोनी, योगेन्द्रसिंह सोम, मनीष बैरागी, सोनू, महेन्द्र, मांगीलाल कुमावत, मुकेश सिंधी, ने भाग लिया।
रविवार को शीतला माता मंदिर के आसपास चलेगा सफाई अभियान- गायत्री परिवार के सफाई अभियान अंतर्गत श्रमदानियों द्वारा इस रविवार, 20 अगस्त को जनता कॉलोनी पानी की टंकी के पास शीतला माता मंदिर परिसर व आसपास में सफाई अभियान चलाया जाएगा व पौधारोपण किया जाएगा। जिसमें क्षेत्रवासी भाग ले सकते है।