अररिया में पत्रकार की हत्या, लोजपा (रा) नेता डॉ प्रकाश चंद्रा ने जताई चिंता, की सीबीआई से जांच की मांग।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
बिहार के अररिया जिले के दैनिक जागरण के पत्रकार बिमल कुमार यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की निंदा औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षण , ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, लोजपा (रा) प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि लोकतंत्र के पहरेदार और निर्भीक पत्रकार बिमल कुमार यादव की हत्या की जाती है। जबकि इसके पूर्व सरपंच भाई की हत्या हो चुकी है। न्यायालय में मामला चल रहा है। जिसमें इनकी गवाही होना था लेकिन गवाही के पहले ही घर में हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों के द्वारा लोकतंत्र की आवाज को दबाने के लिए हत्या की गई है। जो बिहार को शर्मशार करता है।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। इस घटना की जॉच सीबीआई से कराने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए एवं परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।