दलोदा में रजिस्ट्री और सप्ताह में एक दिन एसडीएम कोर्ट के लिए कवायद शुरू
*************
विधायक श्री सिसोदिया ने वित्त मंत्री देवडा से किया आग्रह, व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र
दलौदा । मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के दलोदा और आसपास के नागरिकों को सम्पत्ति के पंजीयन और एसडीएम न्यायालय के प्रकरणों के लिए बीस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय मंदसौर तक नहीं आना पडे। इसके लिए वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने प्रयास आरंभ किए और बीते दिनों महाविद्यालय भवन के शुभारंभ के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा से इस सम्बन्ध में आदेश दिए जाने का अनुरोध किया। जिस पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने स्वीकृति दी।
जिसके बाद दलोदा तहसील कार्यालय में आवश्यक व्यवस्थाऐ सुनिश्चित किए जाने के लिए विधायक श्री सिसोदिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा और रजिस्टार कार्यालय व एसडीएम न्यायालय के लिए आवश्यक व्यवस्था किए जाने के लिए कहा। वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के दलोदा का काफी विस्तार हो चूका है, समीप ही मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र का धुंधड़का टप्पा भी लगता है। लेकिन वर्तमान में इस क्षेत्र से बीस किलोमीटर और इससे अधिक की दूरी तय कर नागरिकों को सम्पत्ति के पंजीयन और एसडीएम न्यायालय के कार्यो को मंदसौर आना पड़ता है। जिससे अनावश्यक समय और धन दोनो खर्च होता है।
आम जनता की इन्हीं परेशानियों के दृष्टिगत दलोदा में सप्ताह में एक दिन के लिए एसडीएम कोर्ट तथा सप्ताह में दो दिन के लिए सब रजिस्टार कार्यालय प्रारंभ करवाऐ जाने की कवायद प्रारंभ की है। बिते दिनों दलोदा में महाविघालय भवन के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा से श्री सिसोदिया ने आग्रह किया दलोदा तहसील कार्यालय में एसडीएम न्यायालय तथा सब रजिस्टार कार्यालय प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाऐ, ताकि आम नागरिकों तथा एडव्होकेट गण को मंदसौर तक नहीं आना पडे। दोनो कार्यालय आरंभ होने से क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने इस व्यवस्था को प्रारंभ किए जाने के लिए आश्वस्त किया था। जिसके बाद विधायक श्री सिसोदिया ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को पत्र लिख कर कहा कि दलोदा तहसील में पृथक से सप्ताह में एक दिन के लिए एसडीएम कोर्ट तथा सप्ताह में दो दिन के लिए सब रजिस्टार कार्यालय की व्यवस्था की मांग की गई है। इसलिए तहसील कार्यालय दलोदा में दोनो व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।