विधायक डंग ने चिकला में श्री कृष्ण सुदामा गौशाला,खेल मैदान का लोकार्पण, गलियारा, चिकला सड़क का किया भूमि पूजन

==============
सीतामऊ : सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने ग्राम पंचायत गलियारा मे सीतामऊ रोड से धाराखेड़ी तक लागत 556.34 लाख रु से निर्मित होने वाली पक्की सड़क का भूमि पूजन किया।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिकला में आज नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर श्री कृष्ण सुदामा गौशाला का लोकार्पण, चिकला से मामादेव सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं खेल मैदान का लोकार्पण विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार, मंडल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परमार, जनपद पंचायत सीतामऊ अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रोडमल वर्मा, श्री रणजीत सिंह चौहान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र सिंह कोटड़ामाता, भाजपा जिला मंत्री श्री दिलीप सिंह तरनोद, महामंत्री श्री महेंद्र सिंह गौड, श्री धनसूख पाटीदार, श्री प्रसून मंडलोई, श्री नवीन कुमार पंड्या, श्री नारायण दास बैरागी, श्री संजय लाला जाट, चिकला सरपंच गौरीशंकर पाटीदार सहित ग्राम के पंच, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।