पूर्व विधायक पाटीदार द्वारा सफाई कर्मियों के धरना स्थल पर पहुंच कर उनसे रूबरू हुए

********–**——–***************—-
नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ परिहार के आश्वासन पर सफाई कर्मियों ने किया धरना समाप्त

अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ परिहार के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त –
नगर परिषद सुवासरा के सफाई कर्मचारियों का विनियमति करण की मांग पूरी न होने पर सभा चोक पर धरना दिया जा रहा हे। लगभग चार माह पूर्व परिषद अध्यक्ष के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया था । की परिषद के सफाई कर्मचारियों को 3माह पश्चात नियमित कर दिया जायेगा। आज पूरे नगर में कही भी सफाई नही की गई । सफाई कर्मचारियों ने सभा चोक पर प्रातः 10 बजे धरना प्रारंभ किया। धरना स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा बालाराम परिहार युवा नेता संदीप वर्मा नगर पंचायत सीएमओ संजय सिंह राठौर स्वक्षता सभापति प्रतिनिधि प्रकाश नानू जायसवाल गरीबी उन्मूलन सभापति रोडमल दायमा वार्ड 8 पार्षद प्रतिनिधि सुनील मांदलिया रामसिंह मेहर पार्षद प्रतिनिधि जगदीश राठौर उपस्थित रहे।