16 एवं 17 दिसंबर 2023 को उज्जैन में युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह

****************

शामगढ़ में पंजीयन सर्वश्री समाज अध्यक्ष चंद्र प्रकाश फरक्या मानकलालजी चौधरी युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश मुजावदिया एवं लोकेंद्रजी सरार्फ के पास किया जाएगा पंजीयन शुल्क 300 हैं।अधिक से अधिक अविवाहित युवक युवती अपना-अपना पंजीयन करवा एवं समाज जन 16 दिसंबर को उज्जैन पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं
पंजीयन फार्म वितरण करते समय अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ युवा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र मुजावदिया एवं नरेंद्र उदिया महासभा के उपाध्यक्ष पंकज मेहता महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता नारायण मुजावदिया कुटुम सहायक संस्था के सचिव जगदीश घाटिया युवा संगठन शामगढ़ के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता आशुतोष रतनावत आशुतोष धनोतिया सहित युवा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे