जावदनीमचराजनीति

समंदर पटेल को प्रवेश दिया है टिकिट नही, कार्यकर्ता आक्रोशित ना हो,

**********************

 इस बार टिकिट उसे मिलेगा जो सर्वे में होगा- अनिल चौरसिया
बांगरेड में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
जावद। समंदर पटेल की प्रेस वार्ता में मेरी उपस्थिति रही। इस बारे में मुझसे कांग्रेस के नेताओं ने पूछा, मैने कहा हा में गया था। कमलनाथजी ने 9 अगस्त को मुझे बुलवाया और कहा की समंदर पटेल को कांग्रेस में प्रवेश देना है। मैने कमलनाथजी से कहा की आप प्रदेश के मालिक है, प्रदेश अध्यक्ष है। आप कुछ भी कर सकते है। मैने उनके आदेश का पालन किया। समंदर को कांग्रेस में प्रवेश दिया। कार्यकर्ता आक्रोशित ना हो और संशय में ना रहे की क्या होगा ? अभी टिकिट नहीं बटा है जो कि हम आक्रोशित होवें । समंदर पटेल को प्रवेश दिया है, टिकिट नहीं दिया। हमें भी नहीं पता की क्या होगा? पर ये बात जरूर है की इस बार टिकिट उसे ही मिलेगा जो सर्वे में होगा।और जितने वाले नेता को ही टिकिट मिलेगा। कार्यकर्ता अपना मन बनाकर रखे। हाई कमान जिसे भी टिकिट दे, जिसे भी उम्मीदवार बनाए। उसे हम सबको मिलकर पूरी ताकत लगाकर उसे जिताना है। उक्त बात जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कही। वे जावद तहसील के ग्राम बांगरेड में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की न तेरा है, न कोई मेरा है जो जितने वाला है, वो कांग्रेस का है जो इस बार पंजा लेकर आएगा। कार्यकर्ता इस बात के लिए तैयार रहे, हाईकमान जिसे भी टिकिट दे, जिसे पंजे का निशान दे, हम सभी को 100 प्रतिशत उसको जिताना ही है कार्यकर्ताओं को किसी भी नेता की बातों में नहीं आना है। कार्यकर्ताओं को विभिन्न चुनावों में एडजस्ट करने की ग्यारंटी मैं लेता हूं। हर कार्यकर्ता का सम्मान बना रहेगा। 15 महीने के कांग्रेस शासन काल में हमने देखा अपनी काँग्रेस की सरकार आई थी जब जिले में लिमिटेड लोगो के पास सत्ता थी। उन्होंने कहा कि अनिल चौरसिया किसी के बाप से नहीं डरता है। कमलनाथ जी ने इंकार कर दिया की कोई दिग्गी राजा का, कमलनाथजी का, राहुल गांधी जी का आदमी नहीं है। इस बार कांग्रेस को जीत चाहिए। कांग्रेस जितने के लिए लड़ेगी, सत्ता बनाने के लिए लडेगी।
ग्राम बांगरेड में दूधाखेडी माताजी मंदिर पर ब्लॉक कांग्रेस जावद के तत्वावधान में ग्राम बांगरेड के कांग्रेस कार्यकर्ताआंे द्वारा काँग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में ब्लॉक पदाधिकारियों का व नगर अध्यक्षों का स्वागत सम्मान का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़, पूर्व जनपद अध्यक्ष व प्रदेश कमेटी के सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, कैलाश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, कवि भेरूलाल सोनी महेश चौधरी उपस्थित रहे। जिन्होंने संबोधित किया। जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि प्रदेश में आज बीजेपी का कुशासन चल रहा है जो किसी से छुपा नहीं है। हर वर्ग त्रस्त हो चुका है। विज्ञापन देने तक सीमित रहने वाली भाजपा सरकार के मंत्री लोन लेकर सत्ता का आनंद लेने में लगे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार भ्रामक प्रचार कर आम जनता को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी जैसे मुख्य मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटका रही है। भाजपा सरकार आम जनता का विश्वास खो बैठी है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाले भारी भरकम बिजली बिल को आधा किया गया। घरेलू बिजली में 100 रुपए में प्रतिमाह बिजली दी गई। भू माफियाओं के विरुद्ध ऐतिहासिक कदम उठाकर अवैध निर्माण तोडे गए, मिलावटखोरों के विरुद्ध भी ऐतिहासिक निर्णय लेकर अभियान चलाकर मिलावटखोरों के विरुद्ध बडी कार्रवाई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने की थी ।
पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने कहा की मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान हो चुका है भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है । जबकि कांग्रेस की 15 महीने की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए थे जो आज भी मध्यप्रदेश में लोगों के जहन में बसे हुए है । कांग्रेस के कार्यकर्ता को हर पोलिंग को जिताने की जिम्मेदारी लेनी है। हम एकजुटता के साथ कार्य करे।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल-
कांग्रेस के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी को छोडकर नो परिवार ने कांग्रेस पार्टी में आस्था जताते हुए कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने वालो में भरत बोडदिया, तुलसीराम मालाहेडा , पप्पू मालवीय अंकित माली, कारू मालाहेडा ,देवेंद्र बोक ड़िया, अभिषेक ट्रेलर, सोनू मरचा, तुलसीराम मालवीय यह नो परिवार है जो कांग्रेस में शामिल हुए । कार्यक्रम में इन सभी का कांग्रेस का तिरंगा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक पृथ्वीराज सिंह रावले, टिंकू बना, अजीत सिंह, किशनलाल बेस, हरिशंकर धनगर, राजेश मालवी, अभिमन्यु पाटीदार, नगर अध्यक्ष विनोद शर्मा जगदीश टेलर ,बगदीराम प्रजापत, मंडलम अध्यक्ष राजू पाटीदार, धामनिया सेक्टर अध्यक्ष नानालाल मीणा, बराडा सेक्टर अध्यक्ष उदयराम, मुकेश, दशरथ बालाराम, छोटू जी व जिले के पदाधिकारी गोपाल शर्मा ,विजय राठौड मंडल अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश वीरवाल व दिनेश वैद्य ने किया व आभार ब्लॉक उपाध्यक्ष देवकिशन लोहार ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}