राकेश पाटीदार के जन्मदिन पर दिखा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश, राकेश बोले कांग्रेस की सरकार वापस आ रही है

***********************
उपचुनाव के बाद यह जन्मदिन का पहला ऐसा आयोजन था जब कांग्रेसी भी एकजुट दिखाई दिए
03 सालों की कड़ी मेहनत से बनाई नई पहचान आज पोरवाल मांगलिक भवन में जुड़ी भीड़ के रूप में दिखाई दी
चुनावी साल में राकेश का शक्तिप्रदर्शन पूरी तरह रहा सफल, लोग बोले ” वंस मोर राकेश “
सुवासरा। चुनावी साल में कई नेताओं के जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं, परन्तु आज राकेश पाटीदार का जन्मदिन इन सबसे कई अलग था, पिछले उप चुनाव के बाद राकेश पाटीदार कई सारी नई चीजें सिख कर आगे बढ़े है, राकेश बीते इन तीन सालों में राजनीती की लीडरशिप को बड़े गहरे तरीके से समझे है ओर यह सब आज उनके जन्मदिन पर दिखाई दिया।
राकेश पाटीदार के जन्मदिन पर सीतामऊ , सुवासरा, शामगढ सहित जिले भर के हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओ सुवासरा के पोरवाल मांगलिक भवन में एकजुट हुए, कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ राकेश पाटीदार का भव्य स्वागत किया ,मांगलिक भवन में हनुमान की आरती व सुंदर कांड आयोजित किया गया , जिला अध्यक्ष विपिन जैन, वरिष्ठ नेता ओमसिंह भाटी, पिरुलाल डबकरा, समेत, सेकड़ो कांग्रेसी नेता यहां तक कि विधानसभा के कई दावेदार भी इस दौरान राकेश के साथ खड़े दिखाई दिये।
राकेश पाटीदार ने अपने भाषण में कई सारी चीजों का जिक्र किया उन्होंने राजनीति में आने का कारण भी बताया और उनकी बातों में उपचुनाव में हारने का दर्द भी छलका, उन्होंने यह भी कहा कि *कुछ लोग रात के अंधेरे में भाजपा के नेता के घर जाते उनसे मिलते है, ऐसे लोग ही कांग्रेस के हार का कारण बनते है,उन्होंने बड़े ही जोश के साथ यह भी विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में हम सरकार बना रहे है। इस दौरान जय जय कमलनाथ ओर राकेश पाटीदार संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारों से पूरा पोरवाल मांगलिक भवन गूंज उठा।
कार्यकर्ताओं ने भी राकेश पाटीदार के जन्मदिन की तैयारियां बड़े ही धूमधाम से की सीतामऊ – शामगढ से लेकर पूरा सुवासरा जन्मदिन के बड़े बड़े पोस्टरों से भरा दिखाई दिया, जिसे देख कई लोग तो यहां तक कहते दिखे की ” असो जन्मदिन तो मन्त्री जी को भी नि मन्यो ” ओर भीड़ देख लोग बोल उठे, ” टिकट तो फाइनल राकेश को लागिरो ”
जो भी हो चुनावी साल में किसी नेता का जन्मदिन किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं होता है, और यह शक्ति प्रदर्शन राकेश ने कर दिखाया है, निश्चित ही दावेदारों की लिस्ट में राकेश का कद अन्य दावेदारों से कहीं ऊपर है, चुनाव लड़ना अलग बात है पर इन 3 सालों में राकेश ने हर एक कार्यकर्ता तक पकड़ बनाई है और सुवासरा की राजनीति को भी अच्छे से जान लिया है ओर वर्तमान में राकेश न सिर्फ कांग्रेस बल्कि युवाकार्यकर्ताओ की भी जान बन चुके है।
जिस प्रकार से राकेश पाटीदार ने उपचुनाव हारने के बाद भी हार न मानते हुए लगातार अपना कद ओर पहचान बनाई है उसके बाद तो हर एक कार्यकर्ता की जुबान पर एक ही बात है ” राकेश धा वंस मोर..” rakesh da onch more