******************
आलोट। रेलवे अप-डाऊनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन ने कोटा-नागदा स्टेशनों के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की है। साथ ही कई ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा भी उठाया है।
एसोसिएशन ने सोमवार को डीआरएम के नाम का एक ज्ञापन आलोट स्टेशन को भी सौंपा है।ज्ञापन में एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष पंकज सोनी ने अवगत कराया कि जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट (12956) के बाद नागदा और रतलाम के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इसके चलते यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा से नागदा के बीच एक इंटरसिटी ट्रेन चलाई जानी चाहिए। इसी तरह आलोट से शामगढ़, सुवासरा, गरोठ, भवानीमंडी, चौमहला और कोटा की ओर शाम को भी कोई ट्रेन नहीं है। इसके चलते शाम को इधर से भी ट्रेन चलाई जानी चाहिए। इसके अलावा कोटा-हिसार ट्रेन का भोपाल तक विस्तार किया जाना चाहिए। इसी के साथ अहमदाबाद- आगरा और अहमदाबाद- कानपुर ट्रेन का ठहराव आलोट, शामगढ़, चौमहला, सुवासरा, गरोठ, भवानीमंडी, महिदपुर तथा रामगंजमंडी स्टेशन पर भी किया जाना चाहिए ।
ज्ञापन सौंपते समय हेमंत प्रजापति, अनिल पाटीदार, तोषिफ तथा अरविंद दशोरा सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद थे।