बिहार BJP महिला विधायक की ‘आपत्तिजनक तस्वीरें’ सोशल मीडिया पर वायरल, MLA ने फोटो को बताया एडिटेड
बिहार भाजपा की महिला विधायक रश्मि वर्मा की कुछ कथित आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें वो एक शख्स के साथ दिख रही हैं। रश्मि वर्मा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा से विधायक हैं।
मामले में रश्मि वर्मा ने कहा है कि उन्हें भी तस्वीरें वायरल होने की जानकारी सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से मिली है। यह तस्वीरें एडिटेड हैं और मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह की तस्वीर वायरल की जा रही है। मैं साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं। पुलिस को भी इसकी जानकारी दूंगी।
इसके बाद देर शाम आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल में विधायक ने लिखित शिकायत कराई है। इसके आधार पर मामले की जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहा महिला विधायक ने
विधायक के साथ जो शख्स तस्वीर में है, उसका नाम संजय सारंगपुरी है। महिला विधायक का कहना है कि संजय 2 साल पहले तक उनके साथ काम करता था। अब वो उनके साथ नहीं है। हां, विवाद चलता रहता है, लेकिन कोई खुद को थोड़े ही बदनाम करेगा।
भाजपा विधायक ने कहा कि कोई भी किसी की फोटो एडिट करके कहीं भी डाल सकता है। मैं अभी पटना में हूं। उन्होंने कहा कि जिसके साथ मेरी तस्वीर है, उसको भी कहा है कि देखिए क्या मामला है। वो भी साइबर सेल में कंप्लेन करेंगे।
किसी ने वीडियो एडिट कर वायरल किया- संजय सारंगपुरी
विधायक के साथ दिख रहे शख्स संजय सारंगपुर ने भी कहा कि यह सब बेबुनियाद है। फोटो को किसी ने एडिट किया और छेड़छाड़ करके वायरल कर दिया है। हम जनता दल यूनाइटेड में रह चुके हैं। अभी थोड़ा बीमार चल रहे हैं, इसलिए किसी पोस्ट पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के साथ मेरा दोस्ताना संबंध रहा है। इसलिए ही उनके यहां आना-जाना था।
संजय सारंगपुरी मोतिहारी के अगरवा थाना इलाके के रहनेवाले हैं। वह जदयू से जुड़े रहे हैं। ठेकेदारी का काम भी करते हैं। हाल में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। इसके बाद से ही वे बेड रेस्ट पर हैं।