****************—**—***-*****——-********
चौमहला से रमेश मोदी की रिपोर्ट
चौमहला। नगर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।सुबह स्कूली छात्रों की बैंड बाजो के साथ ग्राम पंचायत द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई ,जिसमे नगर के सभी विशिष्ठ व गणमान्य लोग शामिल रहे ।
प्रभात फेरी में पंचायत भवन पर सरपंच प्रेमलता भंडारी ने ध्वजारोहण किया ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रधानाचार्य ,गंगधार क्रय विक्रय सहकारी समिति में अध्यक्ष संदीप झाला ,ग्राम सेवा सहकारी समिति में अशोक भंडारी ,व नगर के प्रमुख चौराहे पर समाज सेवी ज्ञान चंद मावावाला ने झंडा फहराया ,
इसके पश्चात उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सम्पन्न हुवा ,जहाँ गंगधार ,चौमहला से निजी व सरकारी स्कूलों के छात्रों ने संस्था प्रधानों के साथ भाग लिया ,
ध्वजारोहण प्रशिक्षु आई ए एस व वर्तमान कार्यवाहक तहसीलदार शुभम अशोक ने किया ,व परेड को सलामी दी , इस समारोह में विधायक कालूराम मेघवाल ,नवागत पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा ,सी आई हवा सिंह सरपंच प्रेमलता भंडारी ,अनाज व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर लाल ओसवाल भाजपा जिला मंत्री कारण सिंह परिहार ,सहित गंगधार चौमहला के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ,
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम स्कूलों के छात्रों ,बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किये गए ,जिनको पधारे मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रथम ,दृत्रिय , ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को पारितोषिक वितरित किये गए ,
इसके साथ ही समाज सेवी ,भामाशाहों ,व राजकीय कर्मचारी यो ,पुलिस जवानों को उत्कृष्ठ कार्य करने पर व श्रेष्ठ पत्रकारिता करने के लिए मीडिया कर्मी कलीम खान डग ,व संजय जैन को सम्मानित किया गया ,
कुशल मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया वही सारे कार्यक्रम संचालन की रूपरेखा व्याख्याता ओम जी शर्मा द्वारा तैयार की गई ।
चौमहला से रमेश मोदी की रिपोर्ट