मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 अगस्त 2023

News Madhya Pradesh Mandsaur 17 August 2023

==========================

स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगाठ के अवसर पर अ.भा.श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय बसेर कॉलोनी को लिया गोद

विद्यालय में परिषद् द्वारा फर्नीचर प्रदान किया जाएगा
अ.भा.श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवम महिला परिषद मंदसौर के तत्वाधान मे शासकीय प्राथमिक विद्यालय बसेर कॉलोनी मंदसौर पर
पौधरोपण झंडा वंदन एवं शासकीय स्कूल मे  बच्चो को बैग व मिठाई वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकल जैन समाज मंदसौर के संयोजक एवम परिषद के मार्गदर्शक  जैन रत्न आदरणीय श्री सुरेंद्र कुमार जी लोढ़ा विशेष अतिथि राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर जी लोढ़ा परिषद शाखा अध्यक्ष अजय कुमार जी फाफरिया संघ के सचिव अशोक जी खाबिया तरुण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश जी बाफना  लाभार्थी  परिवार से राजेश जी हिंगड  आदि मंचासीन थे सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर एवम दीप प्रज्वल् कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।ततपश्चात  झंडा वंदन एवम स्व.किशोर जी खीमावत की स्मृति मे पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र जी लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में यह कहा की देश के प्रति समर्पण ही सब के लिए प्रथम रहना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति हमेशा देश के लिए कार्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें।कार्यक्रम में श्री सुधीर लोढ़ा ने भी सम्बोधित किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री अजय जी फाफरिया ने दिया।तत्पश्चात स्कूल बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुति किये एवं परिषद द्वारा समस्त बच्चो को प्रोत्साहन पुरुस्कार से समान्नित किया। इस अवसर पर परिषद परिवार द्वारा  50 बच्चों के पढाई हेतु फर्नीचर की भी घोषणा की गई कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया इस अवसर पर परिषद  उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जी कर्णावट सह कोषाध्यक्ष जयेश जी डांगी मंत्री मयूर  जी सुराना सह मंत्री विशाल जी हिंगड शिक्षामंत्री महेंद्र  जी छीगावत वेयावच मंत्री अपूर्व जी  डोसी   प्रचारमंत्री  कुलदीप जी मारवाड़ी  विरेंद्र जी कर्णावट पर्यावरण मंत्री अनिल जी खाबिया  सचिन  जी हिंगड जितेंद्र जी लोढ़ा  शुभम जी हिंगड़ मनन डांगी सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ट महामंत्री राखी जी नाहर मंत्री पूनम जी गाँधी महिला परिषद की राष्ट्रिय सह मंत्री सुनिताजी खाबियां शाखा अध्यक्ष ललिता जी कर्णावट  अनिता जी मुरडीया वंदना हिंगड हेमा लोढ़ा तनु हिंगड प्रियंका सालेचा आदि उपस्थित थे।लाभर्थि परिवार के श्री राजेशजी हिंगड का आज जन्म दिवस के अवसर पर सभी परिषद साथी ने बधाई एवम शुभ कामना दी।स्कूल प्रभारी धीरज जी पवार स्टाफ कविता जी त्रिवेदी श्वेताजी जैन मंजू जी जैन आदि उपस्थित थे। अन्त मे आभार महिला परिषद   महामंत्री टीना जी हिंगड ने माना

============================

रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन आज आयेगे मंदसौर

मंदसौर 16 अगस्त 23/ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल
प्रेक्षक श्री शोभित जैन (सदस्य/सचिव राज्य खाद्य आयोग भोपाल) 17 अगस्त को मंदसौर आएंगे। आगमन के
बाद द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में किए गए कार्यों की प्रगति का अवलोकन करेंगे।
मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगै। मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेंगे। इसके साथ ही सभी
आरओ के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूची के संबंध में जानकारी लेंगे।

========================

पी.जी. कॉलेज में शासन में हो रही अनियमितता व भ्रष्टाचार
श्रीराम युवा सेना ने ज्ञापन देकर कलेक्टर से जांच कराने की मांग की

मन्दसौर। श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने मन्दसौर राजीव गांधी स्ना. महाविद्यालय में हो रही अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अधीक्षक कलेक्टर श्री बी.एस. बामनिया को दिया।
ज्ञापन में सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय में कई अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार कर शासन के रूपयों का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपर सचिव म.प्र. शासन उच्च विभाग उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के 1008/03 मोपाल दिनांक 04.12.2019 के अनुसार महाविद्यालय स्तर पर तकनीकी एवं निविदा समिति का निर्धारण किया गया जिसमे सबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य क्रय समिति के अध्यक्ष रहेंगे एवं अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य केवल उस समिति के सदस्य रहेंगे एवं उसी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक जो कि रूसा एवं विश्व बैंक प्रमारी सदस्य रहेगें जबकी ई-लाईब्रेरी के लिए कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण क्रय हेतु बनाई गई समिती में पी.जी कालेज मंदसौर के 2 अन्य सदस्य रखे गये इस नियम विरुद्ध बनाई गई समिति के माध्यम से शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़, सुवासरा एवं शामगढ़ तीनो महाविद्यालयों के करीब 9 लाख के कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण की खरीददारी की गई जिसमे सभी महाविद्यालयों के बायर को पी.जी कालेज बुलाकर उनसे आई डी पासवर्ड लेकर अपने चहेते फर्म वाले की शर्तों अनुसार बीड अग्रणी प्राचार्य एल.एन शर्मा द्वारा डलवाई गई। जिसकी जांच की जाना आवश्यक है एवं दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
इसी प्रकार पी. जी कालेज मंदसौर में आदर्श प्रयोगशाला उन्नयन के लिए करीब 45 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसकी खरीदी के लिए बनाई गई क्रय समिति मंे किसी प्राध्यापक को बायर बनाने कि जगह कालेज के एक बाबू को इतनी बड़ी खरीदी के लिए बायर बना दिया गया और इस बाबू के विरूद्ध पहले के भ्रष्टाचार की एक जांच चल रही है कुछ दिनों पूर्व संविदा कर्मचारीयो से एक बढी वसूली की शिकायत हुई थी। जिसमें साफ पता चल रहा है कि स्वार्थ की पूर्ति की गई है।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने मांग की कि उपरोक्त बिन्दूओं पर जांच कमेटी बिठाकर दोषी प्राचार्य श्री शर्मा सहित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की कृपा करे।

=========================

समरसता मंच ने स्वतंत्रता दिवस पर पिछड़े इलाकों में जाकर फहराया तिरंगा
गोगादेव भगवान के छड़ी पूजन में जाकर वाल्मिकी समाज के भाईयों का बढ़ाया उत्साह

मंदसौर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समरसता मंच द्वारा शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मिलकर शहर के पिछड़े इलाकों में जाकर झंडावंदन किया गया। वहीं वाल्मिकी समाज के युवाओं द्वारा गोगादेव के आराधना पर्व छड़ीपूजन कार्यक्रम में जाकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर समाज के साथ मथुरा से पधारे सन्त ज्ञानानंदजी महाराज, पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा ने भी समरसता मंच के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया।
समरसता मंच के तत्वाधान में हुए आयोजन के तहत वार्ड नंबर 40 अयोध्या बस्ती में कथावाचक प. विष्णु प्रसाद जी शर्मा द्वारा होली चौक में ध्वजारोहण कर सर्वसमाज को शुभकामना दी। आपने कहा कि सर्व समाज एकता के बंधन में बंधकर धार्मिक उत्सवों को उत्साह के साथ मनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन मलैया ने की व आभार मनीष घारू ने माना।
छड़ी पूजन कार्यक्रम भी हुआ
स्नेह नगर में विनोद जाट के निवास अम्लेश्वर बालाजी मन्दिर के सामने छड़ीपूजन का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर भगवान गोगादेव जी के शौर्यपूर्ण जीवन के विषय में चौधरी नरेश परमार द्वारा अपने विचार रखें और भगवान के जीवन के बारे में समाजजनों को बताया। पूजा अर्चन हेतु सभी समाज के वरिष्ठजन सामाजिक समरसता मंच की कार्यकारिणी के सदस्यगण सम्मिलित हुए।

==========================

भारत माता चौराहा पर हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर झंडा वंदन किए जाने के पश्चात भारत माता चौराहे पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी एवं राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से झंडावंदन का आयोजन  किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद एवं भारतीय लोक कल्याण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, जिला महामंत्री विजय अटवाल, पूर्व गृह मंत्री श्री कैलाश चावला, नगर मंडल अध्यक्षद्वय श्री अरविंद सारस्वत एवं श्री अजय आसेरी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला, वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजाराम तवर, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी शाकिर गढवी, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली शाह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री श्री अजीजुल्लाह खान खालिद सर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्व जिला संयोजक कमालुद्दीन मिस्त्री, भारतीय गो रक्षा वाहिनी उज्जैन संभाग प्रभारी शकील खान नूरानी, शहीद खां मेव लाला चाचा, भाजपा दक्षिण मंडल मंत्री श्री इमरान अब्बासी, अकबर नियारगर, हमीद खान जनरेटर वाला, सीमा चौरडिया, विद्या कंडोतिया, दिलीप ग्वाला, विजय सुराणा, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, भाजपा कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, सुभाष गुप्ता, मुकेश काला, तनवीर अली शाह उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी गण एवं समस्त भाजपा  कार्यकर्ताओं के सानिध्य में झंडा वंदन का आयोजन संपन्न हुआ।  उक्त आशय की जानकारी शकील खान नूरानी ने दी।

============================

सी.एम.राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
मन्दसौर। सी.एम.राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस उत्कृष्ट समारोह में छात्रों व शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकालकर नारों के माध्यम से राष्ट्रवाद की भावना को उत्कृष्ट रूप से प्रकट किया। इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और उसे एक अनूठे तरीके से मनाया।

इस महत्वपूर्ण समय पर मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती कारीबाई शांतिलाल गुर्जर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का श्री दशरथ पाटीदार व श्री मनीष बैरागी ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया एवं सामूहिक राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके बाद पूर्व सैनिकों का प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया। नन्हे छात्रों ने अपने प्रेम और धर्म की भावना को दिखाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा सुंदर पी.टी. का प्रदर्शन भी किया गया। छात्रों ने इस अद्वितीय दिन को और भी अविस्मरणीय बनाने के लिए पिरामिड बनाकर साहस की मिसाल प्रस्तुत की। इस दिन के समारोह में छात्रों ने उन महान वीरों की यादों को समर्पित किया जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान दिया। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भारती भवसार ने किया एवं आभार श्री कमलेश भट्टड़ ने किया।

========================

तहसील के 90 खिलाड़ियों ने किया अपने खेल कौशल का प्रदर्शन
तहसील स्तरीय शालेय वूशु एवं वोविनाम खेल प्रतियोगिता टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई


मन्दसौर। तहसील स्तरीय शालेय वूशु एवं वोविनाम खेल प्रतियोगिता पानपुर के टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल में 14 अगस्त को गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में मंदसौर तहसील के विभिन्न विद्यालय से 90 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला खेल प्रभारी शिक्षा विभाग अशोक शर्मा थे, अध्यक्षता दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नेमीचंद राठौर ने की, विशेष अतिथि महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका शांता व्यास, शास. वल्लभभाई पटेल क्र. 2 स्कूल के व्यायाम शिक्षक रघुवीर मालवी, रेडक्रॉस के डायरेक्टर चंद्रशेखर निगम, टेरेसा विद्यालय के प्रिंसिपल जोसेफ सर, एडमिन तृप्ति मैडम, नेशनल रेफरी गगन कुरील मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत मोनिका शर्मा, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, रमन नायक, हेमा गाजवा, प्रीति शर्मा, पूजा मालवी, जया टेलर,ललिता नागर, प्रियंका चौधरी, महिमा थरेचा, त्रिजा सिंह, मीणा धक्कानी, रिंकू मैम ,वैभव गंधर्व, किशोर अहिरवार,अक्षय सावरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन निशी आचार्य ने किया व आभार टैरेसा विद्यालय के  पीटीआई सादिक खान द्वारा ने माना।
=======================
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.विद्यालय की छात्राओं ने परचम लहराया
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एनसीसी परेड में रहे प्रथम प्रथम स्थान पर
 
मन्दसौर। 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पीजी कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एनसीसी, रेडक्रॉस, शौर्या दल, स्काउट दल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय को प्रथम स्थान मिला। विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप शील्ड व 21 हजार रू. की सम्मान राशि प्राप्त हुई, वही महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की छात्राओं ने एनसीसी परेड में भी प्रथम स्थान एवं स्काउट दल में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राओं को शील्ड प्रमाण पत्र एवं सम्मानित राशि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के करकमलों से प्राप्त हुई। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री के सी सोलंकी सर ने वित्त मंत्री श्री देवड़ा और सांस्कृतिक समिति एवं एनसीसी प्रभारी स्काउट प्रभारी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्कूल में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव पर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उमावि मन्दसौर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य श्री के.सी.सोलंकी ने झंडावंदन किया। प्राचार्य श्री सौलंकी ने कहा कि भारत को गुलामी की दासता से मुक्त करने वाले भारत मां के वीर सपूतों, अमर शहीद क्रांतिकारियों को आज नमन  करने का दिन है। हम आजादी के समझे और देश की प्रगति व उन्नति में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थे।

=======================

नई पौषधशाला में हुआ सिद्धचक्र महापूजन

मन्दसौर। प.पू. उपाध्याय प्रवर श्री पियुषविजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 की निश्रा में चातुर्मासिक श्रृंखला में नई पौषधशाला धनकुट्टा गली जनकूपुरा पर सिद्धचक्र महापूजन का आयोजन हुआ। विधिकारक अरूणकुमार आंचलिया व संगीत मण्डली द्वारा महापूजन सआनंद स्नात्र पूजा के साथ सम्पन्न कराई। श्री सोभागमल डोसी, श्री सुमतिकुमार झमकलाल चण्डालिया, श्री कांतिलाल दुग्गड़, श्री सुरेश कुमार रेवासवाला, श्री रितेश भंवरलाल सौलंकी, श्री नवीन चेलावत, श्री ज्ञानचंद पोखरना (रंगवाला), श्री  नवीन पोरवाल, श्री अशोक पोरवाल, श्री राजेश पारसमल हिंगड़, श्री अर्पित दिलीप डोसी, श्री सौरभ अशोक डोसी परिवार ने महापूजन का नखरा लेकर लाभ लिया। शांतिधारा कलश, आरती, मंगलदीवा का लाभ क्रमशः श्री सोभागमल डोसी, श्री मुकेश सुजानमल डोसी, श्री कांतिलाल दुग्गड़ परिवार ने लिया।
इसी तारतम्य में महाराज श्री के प्रेरणा से जीवदया के लिये सहयोग राशि श्रीसंघ के महानुभावों ने बढ़चढ़कर दान की। महिला मण्डल ने सम्पूर्ण महापूजन की तैयारियों और कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।
प्रभावना का श्री पारसमल प्रदीपकुमार धारियाखेड़ी एवं श्री अशोक कुमार सौरभ कुमार पटेल ने लाभ लिया। पूजन में संचालन प्रतीक चण्डालिया ने किया।
पूजन में श्रीसंघ के जितेन्द्र जैन घड़ीवाला, कमल डोसी, संजय जैन, राकेश जैन, शैलेन्द्र खिमेसरा, दिलीप डांगी, अभय रंगवाला, पंकज डांगी, अशोक मेहता, मनोज मेहता, पारसमल खाबिया सहित सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया।

========================

कांग्रेस ने हमेशा निम्न वर्ग को ऊँचा उठाने का कार्य किया- श्री हिंगोरिया
कांग्रेस रजक समन्वय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय मालवीय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

मन्दसौर। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के रजक समन्वय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय मालवीय का जन्मदिन रजक समन्वय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री अम्बालाल हिंगोरिया के नेतृत्व में केक काटकर व मिठाई वितरित कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्षगण श्री मनोहर बागड़िया, श्री दिलीप देवड़ा,  वसीठा धोबी समाज के जिलाध्यक्ष श्री रामनारायण हिंगोरिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव तरूण खिंची, रजक समाज के वरिष्ठ श्री अशोक देवड़ा, श्री पूनमचंद मावर, श्री सूरजमल ब्र्रिजवानी, शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एहमद सलीम खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री अम्बालाल हिंगोरिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही निम्न वर्ग को ऊँचा उठाने का कार्य किया हैं जात-पात के आधार पर एक दूसरे में विवाद पैदा कर दूर नहीं किया। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मालवीय के नेतृत्व में रजक समाज के लोगों की समस्याओं को दूर करने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नेतागण राजेश सोलंकी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण जिला सचिवगण मो. साबिर नीलगर (इलेक्ट्रीशियन), संजय नाहर, खानपुरा मण्डलम अध्यक्ष रमेश ब्रिजवानी, महेश मोदी, साबिर कप्तान, हुकुमीचंद सुलिया, कपिल पण्ड्या, राहुल पोरवाल, गोपाल बजारा, मुमताज बी, हस्ती हिंगोरिया, पियुष पंवार, जितेन्द्र बाड़ोलिया, विक्रम हिंगोरिया, फारूख कुरेशी, साहील हिंगोरिया, धु्रव हिंगोरिया आदि ने उपस्थित होकर प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय मालवीय को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस  जिला सचिव मो. साबिर नीलगर (इलेक्ट्रीशियन) ने किया एवं आभार कांग्रेस जिला सचिव संजय नाहर ने माना।

=========================

श्रमिक वर्ग के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं- पाटीदार
आम जनता डर छोड़े- शर्मा

मन्दसौर। श्रमिक वर्ग की ओर केन्द्र एवं राज्य सरकार का ध्यान नहीं है। इस वर्ग के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं होगा।
ये विचार गांधी स्मारक श्रमिक ट्रस्ट अध्यक्ष श्री त्रिदेव पाटीदार ने श्रम शिविर में स्वतंत्रता दिवस पर झण्डावंदन के अवसर पर प्रकट किये। उन्होनंे कहा कि आम आदमी की आजादी निरंतर प्रभावित हो रही है। इंटक जिला अध्यक्ष श्री खूबचंद शर्मा ने कहा कि आम जनता डर छोड़कर सरकार के गलत कार्यों का विरोध करे। जिला इंटक उपाध्यक्ष विक्रम विद्यार्थी ने कहा कि शहीदों के आजाद भारत के सपनों को पूरा किया जाए। यह सरकार की जिम्मेदारी है। जिला इंटक उपाध्यक्ष श्री गोपाल गुरू ने भजन प्रस्तुत किये। श्रमिक नेता वीरेन्द्र पंडित, जगदीश पाटीदार, सुनील गुप्ता, सुरेन्द्र कुमावत, पुरूषोत्तम शिवानी, वासुदेव खेमानी ने शहीदों की स्मृति को संजोये रखने का आव्हान किया।
समारोह में जननेता मनोज भाचावत, मनोज भटनागर, सुभाष सांवरिया, रशीद भाई, उदयसिंह, मदनसिंह, लालसिंह सोनगरा, दिलीप शर्मा, दिनेश उपाध्याय, भंवरलाल कुमावत, बाबूलाल शर्मा, मोहनलाल सिसोदिया, गोपाल कुमावत, पंकज मिस्त्री, रमेश कामराज, सत्यनारायण कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, यशवंत जैन आदि उपस्थित थे।
संचालन जिला इंटक महामंत्री श्री डी.एस. चन्द्रावत ने किया। आभार श्री श्याम बैरागी ने माना।

===================

पिपल्या जौधा मैं ढोल व डिजे के साथ निकाली कावड़ यात्रा

पिपल्या जौधा() बुधवार को दिन में गाँव मैं ढोल व डिजे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमै बालाजी मंदिर से कावड़ यात्रा शुरू की गई जो गाँव के मुख्य मार्ग से होते हुए शिवजी के चबुतरे पर जाकर समाप्त हुई ईसमे गाँव के सेकड़ो कावडिय़ों ने भाग लिया व भोले के भजनो पर युवक व महिलाओं ने नृत्य किया

================

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पिपल्या जौधा() बालाजी मंदीर के पास बादरी फांटा पर नारायणगढ़ पुलिस द्वारा सद्दाम पिता लाल मोहम्मद पठान (32) निवासी बढुा को 32 बोर की दो देशी पिस्टल व 2 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

======================

खेत कि मेड़ पर लगे पोल को नुकसान पहुंचाने व गाली गलौज करने को लेकर मामला दर्ज

पिपल्या जौधा( ) नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव टिड़वास निवासी श्यामलाल पिता माधुलाल डाँगी ने नाहरगढ़ थाने पर मामला दर्ज कराया कि गाँव के ही सम्पतबाई पती देवीलाल डाँगी, मानसिह पिता देवीलाल डाँगी, शोभाराम पिता देवीलाल डाँगी,सुनिल पिता देवीलाल ने श्यामलाल को रास्ते मे रोककर खेत मे लगे खम्बै को नुकसान पहुंचाने की बातो को लेकर गाली गलोच कर मारपीट की व जान से मारने कि धोस दि जिसपर नाहरगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है नाहरगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फरियादी के साथ गालीगलौज कर जानसे मारने की धोस देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है ।

====================

दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर कल

मल्हारगढ -राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल व जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर के निर्देश अनुसार 17 अगस्त गुरुवार 2023 को जनपद शिक्षा केंद्र मल्हारगढ़ में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में 21 प्रकार की दिव्यांगता जैसे-अस्थि बाघित, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, बौद्धिक दिव्यांग एवं बहु दिव्यांगता आदि का दिव्यांग प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय मंदसौर से विशेषज्ञों की टीम डॉक्टर द्वारा बच्चों को जांच के उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा तथा साथ में एलिम्को जबलपुर टीम द्वारा बच्चों का मूल्यांकन कर उन्हें उपकरण के लिए चयनित किया जाएगा दिव्यांग बच्चों के पालक बच्चों को लेकर आए शाला में दर्ज बच्चों को शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में लेकर आए और शिविर का लाभ ले।

======================

मौसम अलर्ट देवीलाल पाटीदार चिरोला

कुछ जिलों में 18 तो कुछ जिलों में 19 से होगी गरज चमक के साथ बारिशऔर अगस्त के अंत और सितंबर के पहले सप्ताह में बनेंगे इस साल के मजबूत दो सिस्टम होगी भारी बारिश

कई दिन की बारिश की खींच के बाद अब मिल सकता है डूबते को तिनके का सहारा ,जी हा दोस्तो जैसा की आप जानते हे bob में एक सिस्टम सक्रिय हुआ है , हालांकि उसका ट्रेक पूर्वी एमपी से up,बिहार की ओर हे परन्तु पश्चिमी एमपी में भी कुछ बादल बरस सकते है जानिए बारिश होने की क्या हो सकती है वजह।?

आज कल में एक सिस्टम bob में सक्रिय हुआ है जिसका ट्रेक पूर्वी एमपी से up बिहार की ओर हे परन्तु होगा यू की जब वह सिस्टम एमपी में 17 ,18 को एंट्री करेगा उस समय नमी युक्त हवाए पश्चिमी एमपी तक भी आएगी जिसके कारण कही 18, तो कही 19 से गरज चमक के साथ बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं हे पर डूबते को तिनके का सहारा मिल सकता है जो फसले बारिश की खींच से प्रभावित हुई हैं उनको राहत मिल सकती है ।

बारिश की सुरुआत 18 को निचले जिले यानी हरदा खंडवा इंदौर धार देवास राजगढ़ शाजापुर आदि जिलों से होगी जो धीरे धीरे बचे जिलों को 20,21 तक कवर कर सकती है

आगे की बात करे तो 22 से 28 तक बादल रहेंगे जबकि 24,25 को बॉब में एक और सिस्टम सक्रिय होगा जो 30,31,01,02 को अच्छी बारिश जबकि ,1,2 ,सितंबर को एक और सिस्टम सक्रिय होगा जो 7,8,9,10 को अच्छी बारिश पूरी एमपी में दे सकता है जिसकी चर्चा हम समय समय पर करते रहेंगे धन्यवाद।

================================

76 वे स्वतंत्रता दिवस की वर्ष गांठ पर थाना सीतामऊ हुवा तिरंगा मय

साथ ही परिसर में स्थित बालाजी का थाना प्रभारी के रूप में किया श्रंगार

सीतामऊ- मंदसौर जिले के डिवीजन थाने में एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह एवं थाना प्रभारी प्रभारी दिनेश प्रजापति सहित पुलिस द्वारा झंडा वंदन कर बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया एक दिन पहले ही थाने में की जा रही थी श्रंगार लाइट डिकोरेश की तैयारी लेकिन अबकी बार तो थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के सुभ अवसर पर थाना परिसर में स्थति बालजी मंदिर में थाना प्रभारी के रूप में बजरंग बली का श्रंगार किया गया जीसको देखने के लिए आमजन की आवाजाही लगी रही मंदिर सहित थाना परिसर तिरंगा मय किया गया जिससे थामे में एक अलग ही झलक देखने को मिली थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति सहित थाने की टीम ने थाने की सजावट के लिए एक दिन पहले ही अपनी तैयारी में लगे थे पूरे मन लगन से थाने को सजाया गया जो शाम होते होते थाने को तिरंगा मय किया गया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष को भी थाने को उसी प्रकार लाइट डेकोरेशन से सजाया गया हे पर अबकी बार तो अलग ही तरह का श्रंगार देखने को मिला जिससे की आमजन को देखने में अच्छा और सुंदर लगा हर कोई थाने की सजावट की तारीप करता रहा चारो तरफ़ तिरंगे ही तिरंगे से थाना हुवा तिरंगा मय साथ ही थाने में आमजन के लिए स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहा पर हर व्यक्ति अपनी सेल्फी लेने के लिए आतुर रहा थाने में बजरंग बली का श्रंगार एवं थाने की सजावट की तारीफो के फूल बरसाए

======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}