मल्हारगढ़मंदसौर जिला
सरस्वती शिशु मंदिर दोबड़ा में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न

//////////////////////////
पिपलिया मंडी। ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गांव दोबड़ा में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के निमित्त कक्षा अष्टम का दिक्षांत समारोह बसंत पंचमी उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी हुआ। मंचासीन अतिथी नरोत्तम शर्मा, भागवत आचार्य निवासी कुंडला, शंभू लाल धनगर तहसील प्रमुख ग्राम भारती मल्हारगढ़, शांतिलाल शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण पाटीदार संयोजक, योगेश शर्मा अध्यक्ष, शंभूलाल शर्मा एवं स्थानीय विद्यालय उपस्थित रहे।इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा अपने माता-पिता का पूजन किया गया। मुख्य वक्ता पं. श्री शर्मा जी द्वारा विद्यालय के भवन प्लास्टर हेतु सहयोग का आग्रह किया गया। सहयोग में लगभग 15000₹ की घोषणा हुई। कार्यक्रम में संकुल प्रमुख वरदीचंद विश्वकर्मा, सह संकुल प्रमुख मदन दांगी, श्याम शर्मा, एवं स्थानीय विद्यालय के आचार्य परिवार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर स्कूली भैया बहनों सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।



