जीवदया परमो धर्म के भाव को लेकर नपं सभापति श्री सोनगरा ने मौत और जिंदगी के बीच फंसे श्वान को कीचड़ से मुक्त करवाया

*********************”””
सीतामऊ- नगर क्षेत्र में दोपहर में वार्ड 06 के नागरिक मधुसूदन प्रजापत द्वारा सीतामऊ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा को कॉल के माध्यम से सूचना दी गई कि कयामपुर रोड समीप एक पशु कुत्ते के कीचड़ में कई घंटो से फंसे होने की जानकारी दी गई । जीवदया परमो धर्म के भाव को लेकर तत्काल नप. सभापति श्री सोनगरा ने मौत और जिंदगी के बीच फंसे श्वान को कीचड़ से मुक्त करवाया एवं, तत्काल पशु चिकित्सक सीतामऊ डॉ.श्रीमंत शर्मा से संपर्क किया गया एवं उनके द्वारा टीम भेजकर कुत्ते का प्राथमिक उपचार किया गया।
तत्पश्चात नप सभापति विवेक सोनगरा द्वारा, युवा मधुसूदन जी प्रजापत जागरूकता से ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्यवाद दिया ,व पशु चिकित्सक डॉ शर्मा जी आपकी टीम ने समय पर आवश्यक उपचार किया उसके लिए धन्यवाद दिया।”एवं आग्रह किया कि”कर्तव्य कार्यो,प्रयासो के लिए हम सभी को सदैव सक्रिय रहना चाहिए ।