
************/**************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर नगर परिषद ताल में उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर परिषद ताल अध्यक्ष मुकेश परमार, वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा, शमसुद्दीन खान, योगेश राठौड़,रवि दरकुनिया आदि उपस्थित थे।
उन्हें याद करते हुए अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था तथा उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ। वे भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री रहे आप एक प्रखर वक्ता, कुशल नेतृत्वकर्ता और एक पत्रकार होने के साथ साथ कवि भी थे। उनके कार्यकाल में भारत ने परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को अपनी शक्ति के बारे में परिचित कराया था। वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे लोकसभा 10 बार और 2 बार राज्यसभा में चुने गए। आपने 2005 से राजनीति से संन्यास ले लिया था। वाजपेई जी प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने वाले मध्य प्रदेश के प्रथम व्यक्ति थे। स्वर्गीय श्री वाजपेई जी कि कविता
बाधाएँ आती हैं आएँ, घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।
तथा उनका व्यक्तित्व हमें सदैव उनकी याद दिलाते हुए प्रेरणा देती रहेगा।