ग्राम पंचायत आंकली में जन जीवन मिशन के तहत 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
ग्राम पंचायत आंकली में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी पर 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम – धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री मेहाई कंस्ट्रक्शन कंपनी के श्री डूंगर दान जी की तरफ़ से किया गया । इसमें पंचायत के सरकारी विद्यालय के सभी छात्र – छात्राओं को गिफ्ट्स दिए गए तथा विद्यालय के शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी . बी . एल.के GM श्री मंगल जी सैन ,AGM श्री मनीष जी जांगिड , PM श्री सहज देव पात्रा , PM श्री सरस जैन तथा सीनियर इंजीनियर रोहित जी ठाकुर उपस्थित रहें इसके साथ ही कम्पनी के अन्य इंजीनियर और स्टॉफगण मौजूद रहें । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत आंकली के सरपंच डॉ. प्रह्लाद सिंह जी और अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहें । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के जलपान के साथ ही कार्यकम का विधिवत समापन हुआ ।
जैसा कि विदित हैं कि इस कार्यक्रम का आयोजन श्री मेहाई कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीईओ श्री डूंगर दान जी ने करवाया था ।