समाचार मध्य प्रदेश नीमच 14 अगस्त 2023

****************************
नीमच में स्वतंत्रता दिवस मंत्री श्री सखलेचा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण
नीमच 13 अगस्त 2023,नीमच जिले में स्वतंत्रता दिवस समरोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली
गई है। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच के मैदान पर आयोजित होगा।
स्वतंत्रता दिवस समारेाह के पूर्व अंतिम पूर्वाभ्यास रविवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के मैदान पर सम्पन्न
हुआ। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस.सिसौदिया ने स्वतंत्रता दिवस
समारेाह में आयोजित होने वाली परेड के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। मुख्य समारोह में सीआरपीएफ,
एसएएफ एवं जिला पुलिस बल पुरूष एवं जिला पुलिस महिला बल, वन विभाग, एनसीसी स्काउडट एवं
होमगार्ड तथा सी.आर.पी एफ बैंड की टुकडी भाग लेगी।
समारोह में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकास सखलेचा 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को प्रात:
9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रदेश की जनता के
नाम संदेश का वाचन करेगें और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को
प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित करेगें।
==========================
विदेशों में बढ़ रहा देश का मान, विपक्ष ने सदन की गरिमा को किया तार-तार
-देश के लिए महत्वपूर्ण विधेयकों को लेकर भी विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा . सांसद सुधीर गुप्ता
मंदसौर.
देश के लिए लोकसभा के इस सत्र में अहम विधेयक व कानून में संशोधन के लिए बिल पारित किए गए। लेकिन अपने ही देश के कुछ दलों के जनप्रतिनिधियों ने जनता के हक ओर हित के बजाए इन कानून को रोकने और अटकाने की कोशिश करते हुए प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मखौल उड़ाया है। लोकसभा की इस सत्र की कार्रवाई और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के रवैए को लेकर रविवार को दोपहर में जिला भाजपा कार्यालय पर सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रेसवार्ता करते हुए सदन की कार्रवाई पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटौलिया भी मौजूद थे।
सांसद ने बताया कि आज विश्व पटल पर भारत भी छवि मजबूत हो रही हैं अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को बॉस कहकर संबोधित करते है तो कोई उनके पैर छू रहा है। इससे पहले कभी भारत का सम्मान विश्व पटल पर इतना नहीं रहा। देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है पूर्व में 1२ वे नंबर पर थी जल्द भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। स्वयं प्रधानमंत्री को को विश्व स्तर के 11 पुरस्कार नेतृत्वकर्ता के रूप में मिल चुके है जिसमें से 6 पुरस्कार उन्हें मुस्लिम देशों से प्राप्त हुए है।
गुप्ता ने बताया कि आज देश के कई कानूनों में महत्वपूर्ण संशोधन की आवश्यकता है इसे लेकर कई विधेयकों को संसद में बहस के लिए रखा गया। लेकिन विपक्ष इन महत्वपूर्ण विषयों पर बहस हीं नहीं करना चाहता विपक्ष पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा दिया। जबकि भाजपा का पक्ष था कि इन महत्वपूर्ण विधेयकों पर सदन में बहस हो और नए सुझाव आयें ताकि नए कानून को अच्छे से अच्छा रूप देकर बनाया जा सकें। लेकिन विपक्ष ने सदन की गरिमा और मर्यादा दोनों का ध्यान नहीं रखा। भाजपा भी विपक्ष में रही। लेकिन उस समय के नेताओं ने सिद्धांतों व मर्यादा के साथ देशहित में विरोध किया। आज विपक्ष सदन की मर्यादाओं को तार-तार कर रहा है। मणिपुर के मामले में विपक्ष ने कहा प्रधानमंत्री सदन में आए। इस पर प्रधानमंत्री सदन में आएं और दो घंटे तक अपना वक्तव्य सदन में दिया लेकिन विपक्ष ही वॉक आउट करके चला गया। गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हर प्रश्न का उत्तर दिया लेकिन विपक्ष को तो सिर्फ हंगामा करना था।
गुप्ता ने बताया कि विपक्ष का चेहरा आमजन के सामने आ सकें कि किस प्रकार विपक्ष को प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है और जो महत्वपूर्ण विधेयक केंद्र सरकार ला रही है इससे आमजन को विपक्ष की हकीकत पता चल गई। विपक्ष का चेहरा इस बार देश ने देखा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले है तो कांग्रेस को सब याद आ गए। जबकि अपनी सरकार के समय उन्होने एक भी वादा पूरा नहीं किया और आज भाजपा सरकार पर प्रश्न उठा रहें है
====================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज करेंगे ई-जनसुनवाई
ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 13 अगस्त 2022, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 14 अगस्त सोमवार को प्रातः 10 बजे
कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच
जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोरदियाकला, धामनिया, बरूखेडा, जावी एवं पालसोडा से वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
==========================