मध्यप्रदेशसीतामऊ

आजादी के अमृत महोत्सव पर सीतामऊ में मंत्री श्री डंग के अतिथि में 51 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा 

*********”****************

सीतामऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ पर नगर परिषद द्वारा महाराणा प्रताप चौराहा पर विजय स्तंभ के समीप 51 फिट की ऊंचाई का ध्वज पोल स्टैंड बनाया गया। जिस पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग के मुख्य अतिथि में नगर परिषद भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह घटावदा, राजू चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा उपाध्यक्ष जितेन सिंह कोटड़ा माता महामंत्री जितेंद्र बामनिया महाविद्यालय समिति अध्यक्ष अंकित पटवा वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सोनी काका दीपक राठौर अतिथि में तथा सभापति राधा सोनी भाजपा नेता विकास दशहरा विधायक प्रतिनिधि पुरण दास बैरागी नवीन द्विवेदी, जनपद सदस्य कन्हैयालाल राठौर अरविंद जैन मुकेश चौरड़िया सीएमओ जीवन राय माथुर सहित जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी नागरिकों कर्मचारियों की उपस्थिति में अतिथि जनों द्वारा भारत मां की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का बटन दबाकर 51 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहरा कर सामुहिक राष्ट्र गान के साथ उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि देश की आजादी ऐसे ही नहीं मिली बहुत मुश्किल से मिली है यह झंडा हमें और आने वाली पीढ़ी को देश के वीर सैनिकों को की याद दिलाता रहेगा। मंत्री श्री डंग ने कहा कि आज अपना फर्ज सबका बनता है कि हम अपने घर पर तिरंगा लगाया था कि हम और हमारा परिवार देश के वीर सपूतों को याद करते रहें। मंत्री श्री डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर कई जगह से धूमधाम के साथ तिरंगा यात्राएं निकाल रही है यात्राओं का हम फूल बरसाते हुए सैनिकों के जयकारे के साथ सभी सम्मान करें। आज सुबह से ही शामगढ़ क्षेत्र में मुझे तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला है जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकलते हुए देखा गया है। मंत्री श्री डंग ने कहा कि कॉल भारत-पाकिस्तान की विभीषिका दिवस है। बड़ी संख्या में देश के वीर सपूत शहीद हुए उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने संबोधन में कहा कि यह केवल तिरंगा ही नहीं विशाल तिरंगा है यह तिरंगा हमें हमारी आजादी की याद दिलाता रहेगा यह तिरंगा हमें राष्ट्र की के लिए सेवा भाव जागृत करता रहेगा। श्री पाटीदार ने कहा कि यदि व्यापारी जीएसटी और किस जवान अपने कर्तव्य के पद पर चलते रहे तो यह देश निश्चित ही प्रगति पर बढ़ता रहे। श्री पाटीदार ने भारत माता एवं वीर सपूतों को नमन करते हुए राष्ट्र भक्ति कि पंक्तियां जीवन पुष्प चढा चरणों पर माँगे मातृभूमि से यह वर,तेरा वैभव अमर रहे माँ,हम दिन चार रहें न रहे। को सुनाया‌। तत्पश्चात महाराणा प्रताप चौराहा से परशुराम मार्ग होकर नगर परिषद प्रांगण तक लघु तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव की बधाइयां दी।समारोह का संचालन सभापति विवेक सोनगरा ने तथा आभार उपाध्यक्ष सुमित रावत ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}