प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा और जो पाकिस्तान कश्मीर मांग रहा था वो अब आटा मांग रहा – मंत्री श्री डंग

*******************************************
खेजड़िया में आयोजित कथा आयोजन को लेकर मातृशक्ति सेवादारों कि बैठक संपन्न
सीतामऊ। आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है। मोदी जी ने कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर एक देश दो झंडे के विधान को समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना।अब सेना स्वतंत्रत रुप कार्य कर रही है। और आतंकवादियों को देश से नेस्तनाबूद कर रही है। पहले पाकिस्तान कश्मीर मांग रहा और देश में आंतकवादीयो से भेज रहा था, पर अब देश आतंकवाद से मुक्त हुआ और भारत हर रोज प्रगति कर रहा है। पाकिस्तान आज आटे को मोहताज है।आटा मांग रहा है। उक्त उद्बोधन केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने नगर परिषद के सभा कक्ष में आयोजित खेजड़ीया में आयोजित कथा व्यवस्था में सेवादारों कि बैठक को संबोधित करते हुए कही
मंत्री श्री डंग ने कहा कि हरदीप सिंह डंग मंत्री बनकर नहीं परिवार का सदस्य बनकर आपके साथ है। मंत्री श्री डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र को सीएम राईस स्कूल, सिविल हॉस्पिटल सबसे बड़ी सिंचाई योजना सीतामऊ कयामपुर, तथा शामगढ़- सुवासरा, तालाब डेम सड़कें सहित कई विकास कार्य मप्र में सर्वाधिक सुवासरा विधानसभा में हुए हैं।
इस अवसर पर मंत्री श्री डंग ने उपस्थित मातृशक्ति से खेजड़ीया में आयोजित श्री हनुमंत कथा में पधारने का आह्वान करते हुए कहा कि दिनांक 06 जून को सुबह 7:30 चंबल मैया के किनारे से स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा का आयोजन प्रारंभ होगा और कथा स्थल पर महाराज श्री के आशीर्वचन का लाभ प्राप्त होगा। उसके बाद पूज्य पंडित श्री धीरेंद्र जी शास्त्री के मुखारविंद से दिनांक 7 व 09 जून को श्री हनुमंत कथा श्रवण तथा 08 जून को दिव्य दरबार का आयोजन होगा । मंत्री श्री डंग ने उपस्थित मातृ शक्ति से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी कथा की व्यवस्था के लिए निरंतर छह जून से 9 जून तक सेवा सहयोग प्रदान करें तथा 6 जून को कलश यात्रा से लेकर 09 तक कथा आयोजन में अपने परिवार कि तरह कार्य करें। जहां गलत हो रहा तत्काल ध्यान देकर व्यवस्था को बनाए रखना है।
बैठक में कथा आयोजन के व्यवस्था प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह तोमर ने कथा में सेवादारों कि व्यवस्था में जिम्मेदारी को लेकर चर्चा कि गई।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा महामंत्री श्री जितेंद्र सिंह तोमर श्री अंकित पटवा श्री प्रकाश कुशवाह श्री दशरथ सोलंकी संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया श्री सुरेश गुप्ता, डॉ. व्ही एस सुरा डॉ एस एम सुर्यवंशी सुपर वाइजर श्री घनश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेवादार कार्यकर्ता तथा आशा उषा सहयोगिनी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।