Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 नवंबर 2024 सोमवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}]

सीएम हेल्‍पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए पुलिस थानास्‍तर पर संयुक्‍त शिविर आज

नीमच 17 नवम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज विभिन्‍न विभागों की शिकायतों के आपसी समन्‍वय से निराकरण के लिए जिले में सभी पुलिस थानास्‍तर पर आज 18 नवम्‍बर 2024 को प्रात 11 बजे से पुलिस विभाग , नगर पालिका/ नगरीय निकाय एवं राजस्‍व विभाग से सम्‍बधित शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है।

इस शिविर मे पुलिस,राजस्‍व एवं नगर पालिका के अधिकारी आपसी समन्‍वय से सम्‍बधित शिकायकतर्ताओं को सूचित कर , शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण सुनिश्‍चित करेगे। कलेक्‍टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को इस शिविर आयोजन के लिए नोडल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। शिविर में निराकृत शिकायतों का प्रतिवेदन इसी दिन शाम 6 बजे तक कलेक्‍टर कार्यालय नीमच को प्रस्‍तुत किया जाएगा ।

============

मॉं पूरीबाई कीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा
कीर समाज की साधारण बैठक सम्पन्न
नीमच। कीर समाज की आराध्यदेवी मॉं पूरीबाई कीर का जन्मोत्सव आगामी 10 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। वहीं समाज के युवाओं के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय कीर समाज की आयोजित साधारण बैठक में लिये गये।
रविवार को दोपहर में जावद तहसील के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुखानंदजी में कीर समाज धर्मशाला पर आयोजित प्रमुख लोगो की मीटिंग में निर्णय लेते हुए सभी ने कहा कि आगामी 11 दिसंबर को मॉ पूरी बाई कीर जन्म जयंती के अवसर पर भव्य वाहन रैली निकाली जायेगी। इस हेतु आने वाली अमावस्या 1 दिसंबर के दिन सुखानंदजी धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक आयोजन होगा जिसमें कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई जायेगी। इस अवसर पर कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना, श्यामलाल कीर, मिठ्ठूलाल कीर, उपसरपंच सुरेश कीर, सत्यनारायण कीर सत्तू, मनोहर कीर, मदनलाल कीर, विष्णु कीर, बापूलाल कीर, भेरूलाल कीर, रामनिवास कीर आदि उपस्थित रहे।

======

’उधमसिंह कीर बने मप्र कीर समाज के अध्यक्ष’
नीमच। समाज की एकता ही कीर समाज की सुख,समृद्धि व विकास का प्रमुख आधार है। समाज की एकजुटता से समाज व समाज के लोगो को लाभ मिलेगा। उक्त विचार कीर समाज मप्र के पूर्व अध्यक्ष कवि शंकरलाल कीर बटोही ने व्यक्त करें । वे भोपाल में आयोजित कीर समाज की बैठक में समाजजनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।  समाज के हित को देखते हुए सभी वरिष्ठजनों और युवाओं ने सर्वानुमति उधमसिंह कीर को मप्र कीर समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उधमसिंह कीर की नियुक्ति से मध्यप्रदेश में कीर समाज नये आयाम लिखेगा। कीर समाज नई प्रगति करेगा नयी उन्नति करेगा।
इनकी नियुक्ति पर प्रमोद कीर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना नीमच, भंवरलाल कीर, मिट्ठूलाल कीर, प्रकाश कीर , मोहन ठेकेदार, धनराज कीर मदद, योगेश दायमा,  मनोहर कीर, श्यामलाल कीर, बापूलाल कीर, भेरू कीर, सुरेश कीर, मोहन कीर आदि ने नव नियुक्त अध्यक्ष उधम सिंह कीर को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}