
**********************
नीमच। मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन जिला नीमच द्वारा नीमच जिले की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के नाम रक्तदान महाअभियान जिला प्रशासन एवं सभी के सहयोग से पूरे जिले में आयोजित किया गया। जिसमें संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान रक्तदान महादान में संस्था के 64 रक्तवीर एवं 07 रक्तवीरांगना टोटल 71 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन जिला नीमच के जिला अध्यक्ष अर्जुन जी सेन निवासी भरभाडिया व सहयोगी लोकेश जी प्रजापत ने मिलकर जिला प्रशासन के आव्हान पर पूरे जिले मे एक साथ रक्तदान शिविर लगाकर 5000 हजार युनिट के लक्ष्य पर नीमच जिला रेडक्रोस सोसाइटी मे रक्त दान शिविर लगाया गया जिसमे 71 यूनिट रक्तदान हुआ।शिविर मे रक्त दान करने वाले सभी रक्त वीर व रक्त वीरांगनाओ का बहुत बहुत धन्यवाद व सभी सहयोग कर्ताओ का आभार।
रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन कल्याण समिति संस्था पिछले 3 वर्षो से रक्तदान व गौ सेवा एव्ं अन्य सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कर रही है ।उक्त कार्यक्रम में संस्था के जिला अध्यक्ष अर्जुन सेन निवासी भरभाडिया, लोकेश प्रजापत वृन्दावन कॉलोनी नीमच, ड़ॉ कुलदीप सिंह निवासी धतुरिया,ड़ॉ सत्येंद्र सर आदि बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।उक्त जानकारी रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन जिला नीमच अर्जुन सेन निवासी भरभाडिया द्वारा दी गई।