गरोठमंदसौर जिला

माध्यमिक विद्यालय रावटी में पदस्थ शिक्षक दम्पत्ति के ट्रांसफर का ग्रामीणों,पालकों ने किया विरोध

*******************************************

विद्यालय कि तालाबंदी की,तबादला रोके जाने कि मांग

गरोठ– एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रावटी में लगभग 20 सालों से पदस्थ शिक्षक भुर सिंह मुजाल्दा, एवं उनकी पत्नी शिक्षिका श्रीमती जमना मुजाल्दा अध्यापन कार्य करवा रहे थे, अभी कुछ दिन इन दोनों का यहां से ट्रांसफर होने के आदेश आ गये,जिसका ग्रामीणों और पालकों ने घोर विरोध किया है।

और आज इसी के चलते विरोध स्वरुप स्कूल में तालाबंदी कर दि गई। ग्रामीण और पालकगण गुमान सिंह पूर्व सरपंच, बर्दी सिंह, कुशाल सिंह,उप सरपंच,कमल सिंह, कुशाल सिंह, मदन सिंह, शंकर सिंह, उमराव सिंह, शंकर सिंह, ने बताया कि दोनों शिक्षक शिक्षिका का पढ़ाने का तरीका बढ़िया है,हम सब ग्रामीण इनके व्यवहार से खुश हैं। हमारे बच्चे अध्ययनरत रहकर उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। हमारी यही मांग है कि शिक्षक भुर सिंह मुजाल्दा और शिक्षिका श्रीमती जमना मुजाल्दा का ट्रांसफर निरस्त किया जाये।

मामला बढ़ता देख तहसीलदार श्रीमती प्रियंका मिमरोट और बीईओ भगवान सिंह चौहान,मौके पर पहुंचे ,और ग्रामीणों से चर्चा कर समझाईश से विद्यालय के ताले खुलवाये गये। फिर भी पालकगण शिक्षक शिक्षिका को वापस यही पर पदस्थ किये जाने कि बात पर अड़े रहे।

जब इस विषय में बीईओ भगवान सिंह चौहान से चर्चा कि गई तो उन्होंने बताया कि मा वि रावटी में ग्रामीणों से मांग पत्र ले लिया गया, और शासन को भेज दिया गया है, वर्तमान मे विद्यालय का ताला खुलवाकर अध्यापन कार्य जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}