नीमचमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश समाचार नीमच 12 अगस्त 2023

*************************

 

विधानसभा चुनाव लडने का ख्वाब देख रहे कांग्रेस से दगा करने वाले समंदर भाजपा को भी दे गए दगा

कांग्रेस में शुरू हुई नई परिपाटी, जी भर के गद्दारी करो, हराओ, दूसरी पार्टी ज्वाइन करो, फिर नया स्वार्थ जाग जाए तो वापिस ससम्मान कांग्रेस में आ जाओ
नीमच। अनुशासन का पाठ पड़ानें वाली कॉंग्रेस में अब नई परिपाटी शुरू हो गई है गद्दारी करने वाले की ससम्मान कॉंग्रेस में वापसी की जा रही है और इसके गवाह बन रहे है जिलाध्यक्ष जैसे जिम्मेंदार नेता। ऐसे कारणों से कॉंग्रेस का भविष्य गर्त में जाने जैसे हालात बन रहे है। कांग्रेस की नई परिपाटी से कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी अब लगने लगा है कि जिसको भी कॉंग्रेस से गद्दारी करना है वो जी भर के और खुल कर गद्दारी कर ले, कॉंग्रेस की पीठ में छूुरा घोंप दे और कॉंग्रेस छोड स्वार्थ के उद्देश्य पूर्ति के लिये दूसरी पार्टी ज्वाईन कर ले जब दूसरी पार्टी में स्वार्थ पूर्ति हो जाए, मन भरा जाये और वापिस जब चाहे मुंह उठाए और कॉंग्रेस में आ जाये। कांग्रेस के दरवाजे गद्दारी करने वालो के लिए 24 घंटे खुले है। कांग्रेस के नेता भी सम्मान के साथ गद्दारी करने वाले को पार्टी में लेकर ऐसा उदाहरण पेश करेंगे की जैसे मानो उन्होंने इतिहास रचा हो। कॉंग्रेस में अनुशासन का डंडा दिखावे के रूप में चलता है यहां गद्दारी करने वाले को 6 साल तक के लिए नियम अनुसार निस्कासित तो किया जाता है लेकिन मौखिक रूप से बनाए बेतुके नियमो के कारण कांग्रेस का आलाकमान उन्हे निलंबित रख ही नहीं सकता है। ऐसे हालातो से कॉंग्रेस से दगा करने वालो की फौज खड़ी हो सकती है, जो कांग्रेस को सबसे कमजोर स्थिति पर ले जाकर छोड़ेगी।
समंदर पटेल द्वारा भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा बीते दो दिनों से प्री प्लानिंग के तहत चलाई जा रही थी, जिसका परिणाम शुक्रवार को देखने को मिला। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाव में सवार होकर समंदर भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन अचानक से विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में उनकी दाल गलना बंद हो गई। उन्हे लगा कि जावद में विधायक चुनाव में भाजपा से उम्मीदवारी मिलना टेडी खीर के समान है तो उन्होंने आनन फानन में निर्णय लेते हुए बीते कुछ दिनों से मीडिया के सहयोग से पूरा गेम प्लान किया और इस प्रकार की खबरे चलाकर आमजन में यह मानस बना दिया कि समंदर पटेल जैसे महान नेता बड़ा काम करने के बाद कॉंग्रेस में शामिल होने वाले है। जिससे कांग्रेस में मजबूती आएगी। माहौल बनने के बाद प्लानिंग के तहत ही शुक्रवार को समंदर पटेल मित्र मण्डल द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया जा रहा है की उन्होंने जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया की प्रमुख उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्या ले ली है। यहां विचारणीय है की जिस समंदर ने कांग्रेस से बीते विधानसभा चुनाव में बागी के रूप में दगा कर निर्दलीय चुनाव लडा जिससे कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था। तीन वर्ष पूर्व सिंधिया जी के साथ कांग्रेस के बागी समंदर  भाजपा में सम्मिलित हो गए ऐसे नेता को जिला नीमच के सर्वे सर्वा बने चौरसिया जी को कम से कम एक प्रेस वार्ता तो अकेले करने देते लेकिन उनकी प्रेस वार्ता में उनका समंदर के प्रति स्नेह वाला उतावलापन नजर आया। जिलाध्यक्ष का समंदर के साथ उपस्थित रहना कुछ संकेत कर रहा है शायद हो सकता हो इसमें समंदर से बड़ी डील हुई हो, क्योंकि  अनुशासन की बड़ी डींगे हांकने वाले अचानक से दगा करने वाले से इस प्रकार मिल जाए कुछ तो गड़बड़ होगा ही। विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए तो समंदर को भाजपा में व मंत्री सकलेचाजी में कई कमियां अचानक से नजर आने लगी। सभी जान रहे है की चुनाव पूर्व ही अचानक से कमियां नजर क्यों आने लगी है।
जबकि विचारणीय बात है कि बीते विधानसभा चुनाव में जिस समंदर पटेल ने जावद से बागी चुनाव लड़कर कॉंग्रेस को हराने में अहम भूमिका निभाई जो कॉंग्रेस के साथ दगा करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गये और बीते तीन वर्षो में कॉंग्रेस के विरूद्ध जमकर हमला बोला, कांग्रेस के विरूद्ध आयोजित गतिविधियों में भाग लिया, निरंतर कॉंग्रेस को कमजोर करने का काम किया अब जब देखा कि भाजपा में उनकी दाल नहीं गलने वाली, कोई पूछ परख नहीं हो रही तो ऐसे में खुद के स्वार्थ की पूर्ति के लिये अपने धनबल के सहारे आने वाले विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस से चुनाव लड़ने का ख्वाब देखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली है । अभी ये भी पुख्ता नहीं है कि वो कॉंग्रेस के सक्रिय सदस्य बने भी है या नहीं। जबकि जिस प्रकार से कॉंग्रेस में हालात बन रहे है उससे ऐसे दगा करने वाले नेताओं से दूरी बनाना चाहिये थी लेकिन जिस प्रकार से कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने प्रेस वार्ता में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई उससे ऐसा लग रहा है की शायद समंदर से जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बड़ी राजनीतिक सांठगांठ की हो। क्यों कि जो व्यक्ति कॉंग्रेस का सक्रिय सदस्य भी नहीं बना उसके बाद भी उसके साथ उपस्थित रहना कहीं ना कही बड़ी मिली भगत को ईशारा कर रहा है।
जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया की भूमिका-
बात करे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया की तो उनकी भूमिका कई प्रश्नों को जन्म दे रही है और साथ में जाने वाले कॉंग्रेस के अन्य नेताओं की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है। समंदर पटेल ने शुक्रवार को जावद में प्रेस वार्ता आयोजित की। वहां अत्यंत चौकाने वाला नजारा जो देखने को मिला वह यह कि समंदर पटेल जिसने कांग्रेस की सदस्यता भी पूरी तरह से नहीं ली उनके साथ प्रेस वार्ता में कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, सहित अन्य नेता समंदर पटेल के साथ बैठे नजर आये और तो और आश्चर्यचकित तो यह भी रहा कि प्रेसवार्ता मानो समंदर पटेल के साथ मिलकर जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने रखी हो। इस प्रकार का नजारा प्रेस वार्ता में पीछे लगा बैनर दर्शा रहा था जिस पर लिखा था प्रेस वार्ता जिला कॉंग्रेस कमेटी, नीमच जिससे ऐसा लग रहा था कि यह समंदर पटेल की प्रेस वार्ता ना होकर जिला कॉंग्रेस की प्रेस वार्ता हो। अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले जिलाध्यक्ष ऐसे व्यक्ति के लिये प्रेस वार्ता में उपस्थित थे जिसने कॉंग्रेस के साथ गद्दारी की, लगातार कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। जबकि वो व्यक्ति पूरी तरह से कॉंग्रेस का सक्रिय सदस्य भी नहीं बन पाए उसके बाद भी ऐसे व्यक्ति के साथ जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष को खडे रहना कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है। इससे कॉंग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर बुरा असर पडेगा।
समंदर पटेल पर जिला कॉंग्रेस का स्नेह- चुनाव में उठाना पड सकता नुकसान-
समंदर पटेल जिसने बीते चुनाव में कॉंग्रेस को हरवाने में अहम भूमिका निभाई थी। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडकर कॉंगेेस को हराया था बीते तीन वर्षो से जावद में कॉंग्रेस की छाती पर मूंग दलने का काम कर रहे थे ऐसे नेता जिसे 6 साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और बीते तीन वर्षो से कांग्रेस विरूद्ध गतिवधियों में सम्मिलित रहे ऐसे नेता समंदर के लिए मध्यप्रदेश का आलाकमान ऐसी प्रथा को जन्म दे रहा है जिससे आने वाले चुनावों में कॉंग्रेस में नई परिपाटी शुरू हो सकती है। जब नेता अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिये कॉंग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है तो एक छोटा सा कार्यकर्ता अपनी जरूरत के लिये समझौता कर ले तो काई बडी बात नही होगी। यदि कॉंग्रेस का पोलिंग पर लड़ने वाला कार्यकर्ता समंदर पटेल जैसे स्वार्थी होकर चुनाव के समय विपक्षी पार्टी से सांठगांठ कर सामने वाले से मिल सकता है। क्योंकि अब तो कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को पता चल चुका है कि कॉंग्रेस से कितनी भी गद्दारी कर लो गद्दारी करने वाले को 6 साल तक तो कोई भी निष्कासित नहीं कर सकता है। कॉंग्रेेस की मजबूरी बन जाती है कॉंग्रेस से गद्दारी करने वाले लोगो को कॉंग्रेस में लेने की । ऐसे हालातो सें आने वाले में चुनाव में कॉंग्रेस में नेता स्वार्थी बन कॉंग्रेस से गद्दारी करने से नहीं चुकेंगे। क्योंकि उन्हें पता चल चुका है कि कॉंग्रेस से गददारी करने से तरक्की मिलती है।

===================

जिला स्तरीय युवा संवाद, किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी सम्‍पन्‍न

नीमच 11 अगस्‍त 2023,संचालक,उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग म.प्र भोपाल आत्म निर्भरभारत अभियान अंतर्गत‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिले में प्रसंस्करणइकाईयों को बढावा देने एवं युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र,नीमच पर जिलास्तरीय युवासंवाद, किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी,ओडीओपी प्रोडक्ट कान्क्लेव काआयोजित की गई।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा.जे.पी.सिंह ने कृषकों को बीज एवं खाद स्वयं तैयारकर लागत को कम करने एवं उत्पादन को बढाने के लिए समझाईश दी। गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिएसही बीज, मृदा परीक्षण, सही तापमान एवं जैविक खेती को बढावा देने एवं वातावरण में संतुलन बनाएरखने की जानकारी व सुझाव दिए। कृषि वैज्ञानिक डा.शिल्पीवर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अन्तर्गत
प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों का मूल्य संर्वधन कर कृषकों को लाभ प्राप्त करनेके लिए प्रेरित किया और सोर्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग,ब्राडिंग की प्रक्रिया को समझाया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचौरी ने धनिया फसल के अधिक उत्पादन, नवीनतकनीकी, उन्नत किस्मों, मृदा,बीज,खाद एवं सिंचाई के बारे में जानकारी दी। उप संचालक उद्यान नीमचश्री अतरसिंह कन्नौजी ने पीएम-एफएमई योजना के उद्देश्य एवं योजना अन्तर्गत अनुदान सहायता(कुलपरियोजना लागत का 35% अनुदान एवं AIF अन्तर्गत 3% ब्याज दर में छूट)की विस्तृत जानकारी दी औरइच्छुक कृषकों,युवाओं से योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कृषकों एवं युवाओं को आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत फसलोंका प्रसंस्करण कर स्वरोजगार बढाने हेतु प्रेरित किया। युवा उद्यमी श्याम कारपेंटर, ने पीएम-एफएमईयोजना का लाभ प्राप्त कर अपनी प्रसंस्कण इकाई स्थापित की है। उन्‍होने अपनी सफलता की कहानीभी बताई एवं अन्य उद्यमी युवाओं को भी प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिए प्रेरित किया।जिला रिसोर्सपर्सन (क्त्च्) श्री एस.सी.शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतुकृषकों को विस्तृत जानकारी दी।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.एस.एस.सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियोंका जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.पी.एस.नरूका ने जैविक उत्पाद तैयार करने तथा जैविक उत्पाद की ब्राडिंग, मार्केटिंग तथा जैविक प्रमाणीकरणपर जानकारी दी। लीड बैंक मेनेजर अधिकारी श्री सतेन्द्रशर्मा ने बैंक ऋण स्वीकृति संबंधी विस्तृतजानकारी दी।कार्यक्रम में ओडीओपी उत्पाद हल्दी, धनिया, मिर्च पावडर एवं अन्य उत्पादों की प्रदर्शनीलगाई गई। कलेक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं कृषि वैज्ञानिकों तथा उप संचालक उद्यान से उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

====================

मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आज जिले में 32 रक्‍तदान शिविरों का आयोजन
शहीदों को समर्पित रक्‍तदान शिविर में आज 11 हजार से अधिक रक्‍तदाता करेंगे रक्‍तदान
नीमच 11 अगस्‍त 2023, मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नीमच जिले में आजरक्‍तदान शहीदों के नाम महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत परमवीर चक्र,वीर चक्र एवं अशोक चक्र से सम्‍मानित  एक-एक शहीदों  के नाम 32 स्‍थानों पर, 32 रक्‍तदानशिविरों का आयो‍जन किया जा रहा है। रक्‍तदान के लिए अब तक 11 हजार से अधिकरक्‍तदाताओं ने पंजीयन करवाकर अपनी रक्‍तदान करने की सहमति दी है।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि रक्‍तदान महाअभियान में रक्‍तदान करने वालेरक्‍तदाता को स्‍मृति चिन्‍ह, स्‍वरूप की चेन,  प्रशस्ति पत्र एंव गमले के साथ पौधा भेंट कियाजावेगा। साथ ही  25 से अधिक का रक्‍तदान कर चुके, स्‍टार रक्‍तदान दाताओं को भी
सम्‍मानित किया जावेगा। रक्‍तदाताओं की डारेक्‍टरी भी प्रकाशित की जावेगी। कलेक्‍टर नेरक्‍तदान शहीदों के नाम अभियान में सहभागी बनकर अधिकाधिक  लोगो से रक्‍तदान काआव्‍हान किया है।
जिले के आज 32 स्‍थानों पर एक-एक शहीद को समर्पित रक्‍तदान शिविर आयोजितकिये जा  रहे है। जावद क्षैत्र  में 14, नीमच में 10 तथा मनासा क्षैत्र में 8 स्‍थानों पर यह शिविरलगेगें। प्रत्‍येक शिविर में विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं के लिए एक-एक अधिकारी को नोडल
अधिकारी बनाया गया है। रक्‍तदान महाअभियान 12 अगस्‍त 2023  को जिले के समीपवर्ती12 जिलों के ब्‍लड बैंक प्रतिनिधि भी नीमच आ रहे है।
आज इन स्‍थानों पर रक्‍तदान शिविर लगेंगे:- रक्‍तदान शहीदों के नाम महाअभि‍यान केतहत नीमच के माहेश्‍वरी भवन, अग्रवाल पंचायत बघाना, सीआरपीएफ नीमच, ब्‍लड बैंक नीमच,जीरन, सामुदायिक भवन पालसोडा, बोरदियाकलां, चीताखेडा, बिसलवासकलां, मनासा की व्‍दारकापुरीधर्मशाला, जनपद हाल भाटखेडी, पंचायत भवन भाटखेडी, कुकडेश्‍वर, चारभुजा धर्मशाला कंजार्डा,
रामपुरा हास्पिटल, पाटीदार धर्मशाला चचौर, देवली खवासा, जावद, सरवानिया महाराज, डीकेन,मोरवन, लासुर, अठाना, नयागांव, सिंगोली, झांतला, रतनगढ एवं जाट में परमवीर चक्र, अशोक चक्रएवं वीर च्रक से सम्‍मानित देश के एक-एक शहीद के नाम रक्‍तदान शिविर आयोजित किएजा रहे है।
कलेक्‍टर ने शिविर स्‍थल का निरीक्षण कर, व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया:- कलेक्‍टर श्रीदिनेश जैन ने शुक्रवार को सरवानिया महाराज, मोरवन, डीकेन, रतनगढ एवं जाट में रक्‍तदानशिविर स्‍थल का निरीक्षण कर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।

कलेक्‍टर ने अन्‍य जिलो से आने वाली टीम के सदस्‍यों के भोजन की व्‍यवस्‍था करने,रक्‍तदानदाताओं के लिए काफी एवं फलफ्रुट की व्‍यवस्‍था, पेयजल व्‍यवस्‍था, महिलारक्‍तदाताओं के लिए पृथक से रक्‍तदान के लिए स्‍थान चिन्हित करने, शहीद जिनके नाम पर
शिविर समर्पित किया गया है। शहीद के नाम फ्लेक्‍स बैनर लगाने आदि की व्‍यवस्‍था काजायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए।
रक्‍तदान शहीदों के नाम महाअभियान में आज रक्‍तदान अवश्‍य करें- श्री जैन:- कलेक्‍टरश्री दिनेश जैन ने जिलेवासियों से आज 12 अगस्‍त 2023 को आयोजित रक्‍तदान शहीदों केनाम महाअभियान में सक्रीय भागीदारी निभाने और रक्‍तदान अवश्‍य करने की अपील की है।कलेक्‍टर श्री जैन ने इस संबंध में जारी अपील में कहा है कि रक्‍तदान जिन्‍दगी बचानेका अभियान है। रक्‍तदान को महादान कहा जाता है। इससे बढकर कोई दान नहीं है। सावन मेंरक्‍तदान का महत्‍व और भी बढ जाता है।कलेक्‍टर ने शहीदों के नाम रक्‍तदान अभियान में सभी नागरिकों से बढचढ कर हिस्‍सालेने और अधिकाधिक रक्‍तदान करने की अपील की है।

=======================

परमवीर चक्र, अशोक चक्र से सम्‍मानित शहीदों को समर्पित 32 रक्‍तदान शिविर आज
रिकार्ड एक दिन में 11 हजार से अधिक रक्‍तदाता करेंगे रक्‍तदान

नीमच 11 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आज 12 अगस्‍त 2023 को सभी केसहयोग से जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के नाम रक्‍तदान महाअभियान आयोजितकिया जा रहा है। देश के परमवीर च्रक एवं अशोक चक्र से सम्‍मानित 32 शहीदों को समर्पित 32 स्‍थानों परवृहद रक्‍तदान शिविर आज आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में रक्‍तदान के लिए अब तक 11 हजारसे अधिक रक्‍तदान दाताओं ने रक्‍तदान के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन करवाया है। जो इन शिविरों में
आज स्‍वैच्‍छि‍क रक्‍तदान करेंगे। एक दिन में 11 हजार से अधिक रक्‍तदान का यह अपने आप में एकरिकार्ड कायम होगा।
डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आजंना ने बताया कि परमवीर चक्र से सम्‍मानित मेजर सोमनाथ शर्माको समर्पित रक्‍तदान शिविर माहेश्‍वरी भवन नीमच में आयोजित किया जा रहा है। नायक जदुनाथ सिह केनाम अग्रवाल पंचायत भवन बघाना, सेकण्‍ड लेफ्टीनेट रामराघोराणे के नाम सीआरपीएफ केंपस नीमच,हवलदार मेजर पीरूसिह के नाम ब्‍लड बैंक नीमच, लान्‍स नायक करमसिंह के नाम हॉस्पिटल जीरन, केप्‍टनगुरूबचनसिह सलारिया के नाम सामुदायिक भवन पालसोडा, मेजर धनसिह थापा के नाम सरवस्‍ती स्‍कूल
बोरदिया कला, सुबेदार जोगेन्‍दर सिह शूरसेनी राजपुत के नाम माली समाज धर्मशाला सावन, मेजर शैतानसिहभाटी के नाम आदिम जाति छात्रावास चीताखेडा, वीर अब्‍दुल हमीद मसउदी के नाम हॉस्पिटल बिलसलवासकलां, लेफ्टीनेट कर्नल एबी तारापुर के नाम व्‍दारकापुरी मनासा, लान्‍स नायक अलबर्ट एक्‍का के नामजनपद हॉल मनासा, फ्लाईंग आफिसर निर्मलजीत सिह सेखो के नाम पंचायत भवन भाटखेडी, सेकंड लेफ्टीनेटअरूण खेतरपाल के नाम हास्पिटल कुकडेश्‍वर, मेजर होशियार सिह दहिया के नाम चारभुजा धर्मशाला कंजार्डा,मेजर रामास्‍वामि परमेश्‍वरन के नाम हास्पिटल रामपुरा , केप्‍टल मनोज कुमार पाण्‍डे के नाम पाटीदारधर्मशाला चचोर एवं परमवीर चक्र से सम्‍मानित केप्‍टन विक्रम बत्रा के नाम समर्पित पाटीदार धर्मशाला देवरीखवासा में रक्‍तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसी तरह अशोक चक्र से सम्‍मानित नायक नरबहादुर थापा के नाम हास्पिटल जावद, हवलदारबचीतरसिह के नाम सरवानिया महाराज, फ्लाईंग लेफ्टीनेट सुहास‍बिश्‍वास के नाम पाटीदार धर्मशाला डिकेन,मेजर सुदरसिह के नाम पंचायत भवन मोरवन, लेफ्टीनेट कर्नल जगन्‍नाथ राव जी चिटनीस के नामसामुदायिक भवन लासुर, सेकंड ले‍फ्टीनेट पोलुरमुत्तुस्‍वामी रमन के नाम धाकड धर्मशाला अठाना, हवलदारजोगेन्‍दर सिह के नाम हास्‍पीटल नयागांव, केप्‍टन एरिक जेम्‍स टकर के नाम हास्पिटल सिंगोली, केप्‍टनउम्‍मेदसिह माहरा के नाम जैन धर्मशाला झांतला, नायब सुबेदार गुरनाम सिह के नाम हास्पिटल कदवासा,ले‍फ्टीनेट रामप्रकाश रोपेरिया के नाम चारभुजा सराय कांकरियातलाई, नायक निर्भय सिह सिसोदिया के नामसराय उमर, सेंकड लेफ्टीनेट राकेश सिह के नाम नगरपालिका भवन बस स्‍टेण्‍ड रतनगढ एवं अशोक चक्र सेसम्‍मानित केप्‍टन संदीप सांखला के नाम समर्पित रक्‍तदान शिविर, हनुमान मंदिर दौलतपुरा फंटा जाट परआयोजित किया जा रहा है। शहीदों को समर्पित इस रक्‍तदान महाअभि‍यान में अधिकाधिक नागरिकों से रक्‍तदान करने की अपील कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा की गई है।

========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}