मंदसौरमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 12 अगस्त 2023

**************************************

पहली बार घर-घर जाकर मतदाताओं को दिया जायेंगा वोटर इनफार्मेशन स्लिप: कलेक्टर श्री यादव

विधानसभा निर्वाचन के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 11 अगस्त 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में जिले के सभी नोडल अधिकारियों काप्रशिक्षण कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में दोपहर 3 बजेआयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा कहा गया कि इस बार पहली बारबीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर इनफार्मेशन स्लिप प्रदान करेंगे। इस तरह का कार्य पहली बारहोगा। इसके साथ ही मतदान के पश्चात सामग्री को भी एक रूम में अभ्यर्थियों के सामने ही सील कियाजाएगा। यह कार्य भी इस विधानसभा चुनाव में पहली बार होगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी नोडलअधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी नोडल अधिकारी टीमों का गठन करेंतथा कार्य प्रारंभ करें। मतदाता सूची का कार्य जिसके अंतर्गत नाम जुड़वाने, हटवाने का कार्य समय पर हो।जिस भी कर्मचारी को कार्य मिला है वे तत्परता से काम करें। आयोग के आदेशों का अध्ययन करें। ई रोल कोपूरा चेक करें। हर क्षेत्र को ई रोल में कवर किया गया है या नहीं। इसको जरूर चेक करें। कोई भी क्षेत्र ई रोलके अंतर्गत नहीं छूटना चाहिए। मतदाता सूची को पूरी तरह समावेशी बनाएं। इसके साथ ही मतदाताजागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां लगातार चलने दे। निर्वाचन अधिनियम, नियम, अनुच्छेद, धाराओंका विस्तार पूर्वक अध्ययन करें तथा जानकारी ले। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। चारोंविधानसभा क्षेत्रों में कंट्रोल रूम 24 घंटे तथा 7 दिन लगातार चलना चाहिए। इस दौरान डीएफओ, अपर
कलेक्टर श्री विशाल चौहान, एएसपी श्री गौतम सोलंकी एवं सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण डॉक्टर जेके जैन प्रदान किया गया।

===========================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, तीन रेस्टोरेन्ट से जब्त किये सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार शुक्रवार और गुरूवार को दो दिनो तक खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर के तीन संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुरूवार, शुक्रवार दो दिनों तक निरीक्षण के दौरान मंदसौर के होटल देव ढाणी से पनीर, बेसन, रूद्राक्ष पाटीदार फैमिली रेस्टोरेन्ट से पनीर और सेकण्ड होम रेस्टोरेन्ट लक्कडपीठा से पनीर एवं दालों के नमूने जब्त किये गये है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्यामसिंह रावत के द्वारा शामगढ भानपुरा से दो मिल्क के नमुने लिये गये है।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

==========================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 11 अगस्त 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=======================

मतदाता जागरूकता रथ हाट बाजार, चौराहों में घूमकर मतदाताओं को कर रहा जागरूक
मंदसौर 11 अगस्त 23/ निर्वाचन आयोग के निर्देश से मतदाता जागरूकता रथ हाट बाजार, चौराहों मेंघूमकर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं। यहरथ हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर भ्रमण कर रहा हैं। इस रथ में एक एलईडी भी लगी है। जहां परमतदाताओं को जागरूक करने के लिए वीडियो क्लिप्स चल रही है। उस वीडियो क्लिप में ईवीएम कोचलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा। जिले में चारोंविधानसभा क्षेत्रों में चार मतदाता जागरूकता रथ भ्रमण कर रहे है।

============================

मासिक सहायता राशि अंतरित होने पर लाड़ली बहन श्रीमती कलाबाई ने दिया धन्‍यवाद
मंदसौर 11 अगस्‍त 23/ जिले की लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1हजार रूपए की राशि बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा जमा करवाए जाने पर खुशी व्यक्त कीहै। जिले के गांव बर्डियास्‍थमूरा की श्रीमती कलाबाई बताती है कि लाड़ली बहना योजना और उनके खातों मेंमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा तीसरे माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित करने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया है।

=======================
विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से संपादन कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्‍त
मंदसौर 11 अगस्‍त 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित समस्‍त कार्यों को सुचारू रूप से संपादन कराने केलिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्‍त किये गये है।

============

फल बहार की निलामी 16 अगस्‍त को

मंदसौर 11 अगस्‍त 23/ उद्यान अधीक्षक शासकीय पौधशाला मंदसौर ने बताया कि शासकीय उद्यानमंदसौर 2023-24 की निलामी 16 अगस्‍त 2023 को दोपहर 2 बजे तक उद्यान नर्सरी मंदसौर में कियाजावेगा। इच्‍छुक व्‍यापारी समय पर आकर बोली लगा सकते है।नीलामी की शर्ते एवं नियम तथा फलबहारकार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोडकर उद्यान अधीक्षक मंदसौर के पास देखी जा सकती है।

=========================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 14 अगस्‍त को

मंदसौर 11 अगस्‍त 23/ सदस्‍य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति मंदसौर द्वारा बताया गया किजिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 14 अगस्‍त को सांय 5 बजे कार्यालयपुलिस अधीक्षक मंदसौर में आयोजित की जाएगी।

=======================

नेशनल लोक अदालत 9 सितम्‍बर को

मंदसौर 11 अगस्‍त 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री अजीत सिंह प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ,सीतामऊ, नारायणगढ़, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, मंदसौर में 9 सितम्बर 2023(शनिवार) को ‘‘नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत मेंविभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले,राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुतहोने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं। उक्त नेशनल लोकअदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग, बीमा कंपनियों एवं बैंकोंके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जावेगी। लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में जमा कियागया न्याय शुल्क पक्षकार वापिस लेने का हकदार है। अतः समस्त पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों से अपीलकी जाती है कि वे अपने प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निपटाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठावें।

===========================

राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान का आत्मीय स्वागत किया

मन्दसौर। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मंदसौर के जिला अध्यक्ष ज़ुल्फीकार अली शाह ने भोपाल प्रवास के दौरान सीहोर में राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नोशाद ख़ान का सीहोर मुख्य मार्ग पर स्थित रामराज कैफे पर साफ़ा बांधकर दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत सम्मान करते हुए अपनी खुशियों का इजहार कर जनाब नोशाद ख़ान साहब का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन गढ़वी, और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंदसौर के जिला महामंत्री जनाब अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने भी अपनी खुशियों का इजहार कर नोशाद ख़ान का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया । साथ ही जनाब नोशाद ख़ान साहब से राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ की आगामी कार्ययोजना को एवं जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर गहन विचार विमर्श किया।

===========================

तप करते हुए भी यदि भाव शुद्ध नहीं है तो तप करना भी व्यर्थ है
गुरूवर्या श्री विमलप्रभा श्रीजी का भव्य मंगल प्रवेश हुआ


मन्दसौर। नयापुरा जैन श्वेताम्बर मंदिर पर पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की मंगलमयी आराधना करवाने हेतु प.पू. मालव कोकिला दशपुर दीप्ति श्री कमलश्रीजी म.सा. की सुशिष्या  शासन प्रभाविका श्री विमलप्रभाश्रीजी म.सा. का भव्य ऐतिहासिक प्रवेश हुआ। बड़ी संख्या में गुरूभक्तों ने गुरूवर्याश्री की आगवानी की। सामैया के साथ मंदिर प्रांगण में आगमन के पश्चात् दर्शनवंदन कर मांगलिक प्रवचन हुए।
प्रवचन में गुरूवर्याश्री ने बताया कि भावना शुद्ध रखो। तप करते हुए भी यदि भाव शुद्ध नहीं है तो तप करना भी व्यर्थ है। तप करते हुए भी यदि भाव शुद्ध नहीं है तो तप करना भी व्यर्थ है। आपने कहा कि जिन मंदिर की शुद्धता करने से कर्मबंध से मुक्ति मिलती हैं। विधि से कार्य किया जाता है। मन, वचन एवं काया की शुद्धता से किया गया धर्म कार्य मुक्ति देने वाला होता है।
श्री अजीत लोढ़ा ने साध्वी म.सा. के दीक्षा से लगाकर वर्तमान तक के जीवन का परिचय देते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर  पर सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, खरतरगच्छ श्रीसंघ, मन्दसौर अध्यक्ष सुरेन्द्र डोसी, आदिनाथ जैन मंदिर ट्रस्टमण्डल,नयापुरा, मन्दसौर के अध्यक्ष अभय चौरड़िया, दिलीप लोढ़ा, बलवंत कोठारी, अशोक मारू, कुशल डोसी, अरविंद बोथरा सहित अनेक धर्मानुरागी उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात् नौकारसी रखी गई जिसके लाभार्थी श्री अभय चौरड़िया, श्री अशोक मारू एवं श्री रितेश पोखरना परिवार थे।

========================

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत 

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर से जिले स्तर पर वृहत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ “

भारत सरकार से निर्धारित कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश” के परिप्रेक्ष्य एवं अगस्त क्रांति के पावन और पुनीत अवसर पर जिला स्तरीय अमृत वाटिका पौधारोपण अभियान उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन संभाग के अंतर्गत NCC जिला इकाई एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ हुआ। महा अभियान के प्रथम चरण में “माटी का वंदन – वीरों” को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत माता और माटी के पूजन के साथ भारतीय सेना के सूबेदार श्री मोटा कथाट एवं हवलदार श्री विकास का फूल माला और श्रीफल से किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल.एन. शर्मा ने मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि सुबेदार मोटा कथाट ने पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट योगेश पटेल  ने अगस्त क्रांति और स्वाधीनता संग्राम के साथ माटी का वंदन और वीरों के नमन कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। तदुपरांत उन्होंने पंच प्रण संकल्प की शपथ के साथ सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाविद्यालय के परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निर्मित अमृत वाटिका में सभी अतिथियों और NCC कैडेट्स ने आम, मुनगा, नीम, अशोक, पीपल, बरगद और कदंब के साथ 75 औषधीय पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय  के प्राचार्य एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधों को गोद लिया तथा पौधों को 75 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर समर्पित किया।महा अभियान को सफल बनाने में हितकारिणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट योगेश पटेल एवं समस्त एनसीसी कैडेट्स का योगदान उल्लेखनीय रहा ।

============================

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर की एनएसीसी इकाई द्वारा

“हर घर तिरंगा अभियान” हेतु जनजागरूता रैली का आयोजन

मन्दसौर । भारत सरकार द्वारा दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2023 की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु जारी निर्देषों के अनुक्रम में विष्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माध्यम से जनसामान्य में देषभक्ति की भावना जागृत किये जाने व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता पैदा किए जाने हेतु उच्च षिक्षा विभाग द्वारा जनजागरूकता रैली निकालने हेतु आदेषित किया गया था ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर प्रषासन द्वारा सामान्य जनता को जागरूक करने हेतु हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर की एनसीसी इकाई द्वारा दिनांक 09 अगस्त,2023 एवं 11 अगस्त, 2023 को जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

उक्त जागरूकता रैली में एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट योगेष कुमार पटेल एवं एनसीसी केडेट्स द्वारा जनता को अपने घर पर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक झंडा लगाने एवं साथ ही सोषल मीडिया के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु अभिप्रेरित किया गया ।

**********************

श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के पर्युषण पर्व 14 से 21 अगस्त तक होंगे
श्री पारसमुनिजी म.सा. की पावन निश्रा में विविध धार्मिक गतिविधियां होगी

मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि 13 अगस्त रविवार को शाम 4 बजे धानमण्डी पम्प हाउस स्थल पर वर्तमान नपा परिषद के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होेने पर धानमण्डी में नवनिर्मित पम्प हाउस का लोकार्पण होगा। इस मौके पर विद्युत कार्य हेतु स्काय लिफ्ट वाहन का लोकार्पण व स्वच्छता मिशन अंतर्गत 15 स्वच्छता वाहनों का भी लोकार्पण होगा।
इस कार्यक्रम के उपरांत सेंटर लाइट जो कि नगर के तीन प्रमुख मार्गों पर लगाई गई है  उसका स्वीच दबाकर लोकार्पण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंदसौर-नीमच-जावरा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, भाजपा जिला महामंत्री श्री विजय अठवाल, पूर्व भाजपा जिला उपााध्यक्ष श्री पारस मावर, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी होंगे। मंदसौर नगर के गणमान्य नागरिकों ने नपा परिषद आव्हान करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होवे। इस आशय की अपील नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जलकार्य समिति सभापति श्री निलेश जैन, लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने की है।

====================
13 को धानमंडी पम्प हाउस व अन्य कार्यों का होगा लोकार्पण
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि 13 अगस्त रविवार को शाम 4 बजे धानमण्डी पम्प हाउस स्थल पर वर्तमान नपा परिषद के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर धानमण्डी में नवनिर्मित पम्प हाउस का लोकार्पण होगा। इस मौके पर विद्युत कार्य हेतु स्काय लिफ्ट वाहन का लोकार्पण व स्वच्छता मिशन अंतर्गत 15 स्वच्छता वाहनों का भी लोकार्पण होगा।
इस कार्यक्रम के उपरांत सेंटर लाइट जो कि नगर के तीन प्रमुख मार्गों पर लगाई गई है  उसका स्वीच दबाकर लोकार्पण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंदसौर-नीमच-जावरा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, भाजपा जिला महामंत्री श्री विजय अठवाल, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री पारस मावर, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी होंगे। मंदसौर नगर के गणमान्य नागरिकों ने नपा परिषद आव्हान करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होवे। इस आशय की अपील नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जलकार्य समिति सभापति श्री निलेश जैन, लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने की है।
—————-
पर्याप्त वर्षा की कामना हेतु नगरवासी आज उजमनी मनायेंगे- गुर्जर
मन्दसौर। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मंदसौर नगरवासियों से पर्याप्त वर्षा की कामना हेतु उजमनी मनाने का आव्हान किया है। आज दिनांक 12 अगस्त शनिवार को प्रातः 9.30 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पर सर्वसमाजजन एकत्र होंगे तथा विश्वपति शिवालय पर अभिषेक व दर्शन कर प्रार्थना रैली निकालेंगे। यह रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी जहां पर्याप्त वर्षा की कामना हेतु पशुपतिनाथ से प्रार्थना की जायेगी। रैली में शामिल धर्मालुजन भगवान के भजन कीर्तन भी कर भगवान इन्द्र से पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना करेंगे। यह प्रार्थना रैली नपा परिषद व सर्व समाज के द्वारा निकाली जायेगी। प्रार्थना रैली के पश्चात् धर्मालुजन अपनी अपनी सुविधानुसार घर से बाहर भोजन तैयार का भगवान को भोग लगायेंगे तथा प्रभु से पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना करेंगे। मंदसौर नगर के सभी गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि वे इस प्रार्थना रैली में भागीदारी करे तथा उजमनी भी मनाये। इस आशय की अपील नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, सभापतिगण निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, कौशल्या बंधवार, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, शांतिदेवी फरक्या ने की है।
========================
तप से आत्मा शुद्ध होती है- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। जिस प्रकार स्वर्ण को खदान में से निकालने के बाद जितना अग्नि में तपाते है उतना ही स्वर्ण शुद्ध होता जाता है। उसी प्रकार मानव रूपी शरीर को जितना हम तप रूपी तपस्या से तपायेंगे उतना ही हमारी आत्मा शुद्ध होगी तथा आत्मा की जो मलिनता है वह समाप्त होगी। जीवन को हम तप रूपी अग्नि में तपाने से डरे नहीं।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहें। आपने गुरुवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर का पूरा जीवन प्रेरणादायी है। प्रभु महावीर दुसरों के भूतकाल, वर्तमान काल व भविष्य काल तीनों को देख सकते थे इसी कारण वे केवली कहलाये अर्थात वे अनंत पशु वाले थे।
ब्रह्मचर्य का पालन करें- संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि मनुष्य को ब्रह्मचर्य (शील) व्रत लेना चाहिये। ब्रह्मचर्य का पालन कर हम असंख्य जीवों की हिंसा के पाप से बच सकते है। प्रभु महावीर ने भी ब्रह्मचर्य के पालन पर बहुत बल दिया है।
अन्याय अत्याचार का सामना करो-संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि जब भी कोई बलवान कमजोर व्यक्ति को मारे, पीटे उस समय पीड़ित की मदद के लिये हमें जरूर आगे आना चाहिये अन्याय अत्याचार का सामना करना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है।
मुनिगणों के केशलोच हुये- श्री पारसमुनिजी की प्रेरणा से मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित संतगण अभिनवमुनिजी व दिव्यममुनिजी ने अपना केश लोच किया है। दोनों संतों के केशों को उनके शरीर से पृथक करने की विधि पिछले दिनों पूर्ण हुई हैं।
—————
पानी छान कर भरो और उसे गर्म कर उपयोग में लो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
मंदसौर। पानी में असंख्य सूक्ष्म जीव होते है जो आंखों से दिखायी नहीं देते हम यदि बिना छना हुआ और बिना गर्म किया पानी उपयोग करते है तो उन सूक्ष्म जीवों की हिंसा का पाप भी हमें ही लगता है। यदि नल में पानी भरते समय कपड़े की थैली या कपड़ा लगाकर उस पानी को बर्तन में लेते है तो भी पानी में जो जीव है। उन्हें हल अलग कर सकते है। बिना गर्म किया पानी पीने से असंख्य जीव हमारे पेट में चले जाते है जो कि हमें ही बीमार करते है, इसलिये जीव हिंसा के पाप से बचना है और शरीर को निरोगी रखना है तो सर्वप्रथम पानी छानकर भरो और उसे गर्म कर उपयोग में लो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शुक्रवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि कई बार हम स्वीमिंग पुल में नहाने को आनंद का क्षण मानते है। स्वीमिंग पुल में नहाने से भी जल के जीवों की हिंसा होती है, हमें इससे बचना चाहिये।
अब्रह्मचर्य को प्रोत्साहन मत दो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि कई बार लोग विवाह समारोह के साक्षी बनते है और अनावश्यक पापकर्म का बंध करते है। अपने जीवन में नव दम्पत्ति जितनी बार मिलाप करेंगे और उतनी बार जीव हिंसा होगी। उतना ही पापकर्म के दोष के भागीदार आप बनेंगे इसलिये श्रावक श्राविकाओं को अनावश्यक रूप से विवाह समारोह का भागीदार नहीं बनना चाहिये।
भीमसेन चरित्र श्रवण कराया- साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी ने प्रवचन में भीमसेन चरित्र का वृतान्त श्रवण कराया आपने कहा कि जब भी कोई किसी के गुण बताये तो उसे ध्यान से सुनो लेकिन कोई अनावश्यक निंदा करे तो उसे मत सुनो। हमें जीवन में गुणों को ग्रहण तथा दोषों (बुराइयों) का त्याग करना चाहिये।
धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। धर्मसभा के पश्चात् नंदलाल धारीवाल परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}