गाय , ब्राह्मण, बेटी और तीन लोगो को दान देने से कभी भी कम नहीं पड़ता- पंडित विष्णु शर्मा

**********************************
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा का छठा दिन,

मंदसौर – कभी भी तीन लोगो को दान देने से कम नहीं पड़ता, प्रथम गाय को दो चाहे गौशाला के माध्यम से दो। गाय का कभी तिरस्कार मत करो। विष्णु का वाहन गरुड़ चारों वेदों का प्रतीक है, शिव का वाहन नंदी धर्म का प्रतीक है और ब्रह्मा का वाहन हंस विवेक का प्रतीक है। दूसरा कभी ब्राह्मण को खाली हाथ मत भेजो और तीसरी बेटी, बेटी को जितना दोगे इसका कई गुना बढ़ जाता है। कन्या दो कुल को तारती है पिता का पति का। भगवान शिव का तीसरा नेत्र सूर्य है, जितनी भी नसे है वो नदियां है, जितने भी वृक्ष है वो भगवान के रोम है। भगवान शिव का प्रत्येक अंग प्रकृति का स्वरूप है, प्रकृति की रक्षा करो ये ही ईश्वर की सेवा है।
सप्तम ज्योतिर्लिंग बाबा विश्वनाथ के बारे में बताते हुए व्यासपीठ पर विराजित पंडित विष्णु जी शर्मा ने कहा कि भगवान नारायण ने शिव भक्ति की, एक सो आठ कमल पुष्प लाए और शिव को चढ़ाते गए एक पुष्प कम पड़ गया, नारायण ने अपना नेत्र चढ़ा दिया, उसी समय भगवान शिव प्रकट हुए,भगवान शिव प्रसन्न हुए और उन्होंने नारायण को सुदर्शन चक्र प्रदान किया। इस प्रकार बाबा काशी विश्वनाथ बनारस काशी में नारायण के साथ विराजते है।
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के छठे दिन श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर नगर पालिका अध्यक्ष मंदसौर, श्रीमती नम्रता प्रितेश जी चावला उपाध्यक्ष नगर पालिका मंदसौर, भाजपा नेता अंबालाल चौहान, अनिल कियावत, समाजसेवी कार लाल सोनी, राघवेंद्र सिंह तोमर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सेवानिवृत्त तहसीलदार रूपनारायण जोशी, समाजसेवी पिंकेश चोरडिया, रविंद्र जी पांडे,कौमी एकता की मिसाल नाहरू भाई, पत्रकार संतोष जी परसाई, संजय जी भाटी, धर्मवीर जी रतनावत, अंकित मांदलिया, समाजसेवी राजेश पुरोहित कयामपुर, राजू भाई पत्नी मिश्रीलाल माँडेला, भारती पालीवाल, भावना कुमावत, उषा कुमावत, नाना लाल कुमावत, मोहनलाल कुमावत, जगदीश कुमावत, भरत कुमावत रेवास देवड़ा, परमानंद कुमावत रेवास देवड़ा ,रूपनारायण मोदी, आशीष पालीवाल साड़ी वाले, विकास दशोरा, आशीष पालीवाल, बिल्लू भाई अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विनोद जी शर्मा एडवोकेट, नरेंद्र त्रिवेदी ,दिलीप जी सेठिया पत्रकार , प्रदीप सोनी, दलपत सिंह डांगी, नरेश परमार, मुकेश जी पटेल, वंदना परमार, उमा देवी, दिलीप लौट, रानी देवी लोट, अजय परमार, महेश मोदी पानवाला मित्र मंडल आदि ने पोथी पूजन कर व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु जी शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कौमी एकता की मिसाल नाहरू भाई के जन्मदिवस पर समिति ने व्यास पीठ से किया सम्मान
छठे दिन की कथा के अवसर पर व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु शर्मा और श्री सनातन सेवा यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने कौमी एकता की मिसाल समाजसेवी नाहरू भाई का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
समाजसेवी कारूलाल सोनी का भी किया सम्मान
वरिष्ठ समाजसेवी कारुलाल सोनी का स्वर्णकार सोनी समाज के पदाधिकारी नरेंद्र धनोतिया, कमलेश सोनी, कैलाश पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, विकास दशोरा,मुकेश सोनी, शैलेन्द्र गोस्वामी, गोपाल बतमी, दिलीप मौर्य, राजू भाई कहार ने शाल श्रीपाल भेंट कर सम्मान किया।
श्री सनातन यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदन लाल जोशी सभागार में चल रही शिव महापुराण कथा का शनिवार को आखरी दिवस है शनिवार को कथा की पूर्णाहुति और विराम होगा। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने किया और आभार कैलाश पालीवाल ने माना।