
जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि झंडा अधिनियम के गाइडलाइंस का पालन करते हुए झंडा फहराया जाना है। इसके लिए गांधी मैदान का समतलीकरण, बैरीकेडिंग एवं रंग रोगन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को दिया गया।
बताया गया कि इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियो को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस बार भी औरंगाबाद जिले के महादलित टोला में झंडोतोलन का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए सामान्य शाखा प्रभारी को महादलित टोलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त इस बार राजकीय अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्काउट एंड गाइड की एक पलटन भी परेड में भाग लेगी।
बैठक में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एडीएम मनोज कुमार, सिविल सर्जन डा रविभूषण कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, सामान्य शाखा प्रभारी आलोक कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।