प्राथमिक विद्यालय के सामने नाली सफाई नहीं होने से सड़क पर फेला पानी , बच्चों को स्कूल जाने में कीचड़ से गुजरना पड़ता है
*********************
पिपल्या जौधा() गाँव में सफाई के प्रति पंचायत कि उदासीनता के चलते रहवासी व स्कुली बच्चों को परेशानी हो रही है पर नालियो कि सफाई को लेकर पंचायत उदासीन बनी हुई है जानकारी अनुसार बिल्लौद पंचायत में प्राथमिक स्कुल के सामने नाली के पानी की निकासी नहीं होने से आये दिन नाली का पानी सड़क पर फेलता है जिससे आनेजाने वालों को परेशानी होती है।
साथ ही मोहल्लावासी मदनलाल पाटीदार, देवीलाल, ईशवर लाल,संपतबाई ने बताया कि नाली कि समस्या को लेकर कई बार पंचायत में लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई पर पंचायत कर्मी ईस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जल भराव से मच्छरों का खतरा बड़ गया है जिससे गंभीर बिमारियों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ाने लगा है।
इसको लेकर पंचायत सहायक सचिव विनोद पाटीदार का कहना है कि यहाँ की नालिया प्रधानमंत्री सड़क मे आती है तथा नालिया कच्ची है जिसके कारण बार बार नालिया जाम हो जाती है जिनकी जल्द हि सफाई करवाते है ।