चार दिवसीय अण्डर-22 क्रिकेट मैच 24 से मंदसौर में ,प्रदेश के जाने-माने खिलाड़ी लेंगे भाग

************””****””******
मन्दसौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय राज्य स्तरीय अण्डर-22 क्रिकेट मैच का आयोजन 24 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक नूतन क्रिकेट स्टेडियम मंदसौर में प्रातः 9.30 बजे से किया जाएगा।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व मैच पर्यवेक्षक डॉ. एस.एस. भाटी ने बताया कि इस चार दिवसीय मैच में म.प्र. के कई जाने माने खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री भाटी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप निर्मित नूतन स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान को देखते हुए यह मैच यहां आयोजित करने का म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन ने निर्णय लिया है। यहां मैच आयोजित होने मंदसौर जिले के क्रिकेट प्रेमी व खिलाड़ियों में भी उत्साह है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उक्त मैच के आयोजन हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है।
संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र काबरा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला, चेयरमेन व मैच पर्यवेक्षक डॉ. एस.एस. भाटी, रशीद खान, उपाध्यक्ष विनोद गर्ग, हमीद खान, मो. खलील शेख, सचिव आदित्यसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, सहसचिव नवीन खोखर, प्रचार सचिव ब्रजेशसेन मारोठिया, सदस्य राजू अखेरिया, कुलदीपसिंह सिसौदिया, दीपक बड़सोलिया, संदीपसिंह राठौर, आकाश गौड़, धर्मेन्द्र सौलंकी, पियुष जैन, देवेन्द्र बैरागी, मुकेश कुमावत आदि ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से मैच के दौरान उपस्थित रहने की अपील की है।