Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 अगस्त 2023

********************************

लायंस क्लब गोल्ड की निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं अनुकरणीय-जिला न्यायाधीश श्री अजितसिंह
जिला न्यायालय परिसर में लगा बहु चिकित्सा स्वास्थ्य परामर्श एवं निदान शिविर
438 का स्वास्थ्य परीक्षण, 281 आंखों की जांच, 287 की ब्लड प्रेशर, 272 की शुगर जांच हुई

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड एवं जिला अभिभाषक संघ मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर, बार एसोसिएशन सभागृह पर एक विशाल बहुचिकित्सा स्वास्थ्य परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजितसिंह ने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न सेवा प्रकल्प से जाना जाता है, क्लब द्वारा दी जा रही सेवाएं अनुकरणीय है।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री राजेंद्र सोनी, एडीजी श्री किशोर गहलोत, एडीजी श्री विशाल शर्मा, सीजीएम श्री सुरेश जमरा, एडीजी व पास्को जज डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार मंचासीन थे।
इस अवसर पर न्यायालय परिसर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभाषकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 438 का स्वास्थ्य परीक्षण, 281 आँखों की जांच, 287 की ब्लड प्रेशर, 272 की शुगर आदि की जांच निःशुल्क की गई। चयनित मोतियाबिंद के मरीजों को श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जाएंगे। शिविर में अनुयोग हास्पिटल के डॉ. योगेंद्र कोठारी, दन्तरोग विशेषज्ञ डॉ. तनिष्क राजोरा ने एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।

कार्यक्रम में लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी, रीजन चेयरमैन विजय पलोड़, कैबिनेट मेंबर एमजेएफ दिनेश बाबानी, अध्यक्ष राजकुमार पारीख, सचिव  संदीप जैन, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, संजय पारीख, आशीष गुप्ता, अभिभाषक संघ सचिव प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष विनोद भाटी, सहसचिव एम.अकबर कुरेशी, अधिवक्ता परिषद् अध्यक्ष राजेंद्रसिंह देवड़ा, अभिभाषक अजय सिखवाल, गणेश सोपरा, दिलीप देवड़ा, देवेंद्र मरच्या, महेश समंदर, राजेंद्र तरवेचा आदि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  विजय पलोड़ ने किया, आभार सचिव संदीप जैन (डायमंड) ने माना।
=========================

शहीदों का सम्‍मान कर हमें गौरव की अनुभूति होती है-श्री सिसोदिया
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम संपूर्ण जिले में आयोजित हुआ
विधायक श्री सिसोदिया ने ग्राम गुराडिया देदा में किया सैनिकों का सम्मान

मन्दसौर 9 अगस्त 23/ मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने ग्राम गुराडिया देदा में मेरी माटीमेरा देश अभियान का शुभारम्‍भ सेवानिवृत्त सैनिक श्री नरेंद्र पाटीदार एवं थलसेना पठानकोट में सेवारतसैनिक श्री प्रमोद पाटीदार को शाल, श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाल पहनाकर सम्‍मान किया । जनपद पंचायतसीईओ श्री वर्मा, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे । इस अवसर पर विधायक श्री सिसोदियाने कहा कि भारत माता के स्‍वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणें को न्‍योछावर करने वाले शहीदों कासम्‍मान कर, हमे गौरव की अनुभूति होती है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सभी तिंरगा खरीद कर,
अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्‍त 2023 तक अवश्‍य फहराये।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में मेरी माटी, मेरा देशअभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के माध्यम से शहीदों की यादों में स्मारक स्थापित होंगे। भारत केशहीद जिन्होंने देश की आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी। देश आज महान शहीद भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरु को नमन कर रहा है। ये तीनों आजादी के गीत गाते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलगए। इनका शौर्य और मातृभूमि की आजादी के प्रति साहस सभी युवाओं को आज भी प्रेरणा देता है। विधायकश्री सिसोदिया ने पौधारोपण भी किया ।
इस मौके पर गॉव में प्रभात फैरी एवं कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने
उत्‍साहपूर्वक भाग लिया ।
विधायक श्री सिसोदिया ने शपथ दिलाई। हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर औरविकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे l गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे l देश कीसमृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे l भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगेनागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे ।

=======================

अंतर्विभागीय समन्‍वय समिति की बैठक 14 अगस्‍त को

मंदसौर 9 अगस्‍त 23/ जिला योजना अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि अंतर्विभागीय समन्‍वयसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 14 अगस्‍त 2023 को टी.एल. समीक्षा बैठक के उपरांत कलेक्‍टर श्रीदिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई।

==================

मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत माता की आराधना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह रूपी इस अभियान में सभी प्रदेशवासी शामिल हों
पंच प्राण की शपथ, पौध-रोपण, वीरों के वंदन, राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्र-गान के साथ होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की तैयारियों की समीक्षा

मंदसौर 9 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'मेरी माटी-मेरा देश' महत्वपूर्णअभियान है। इस अद्भुत गतिविधि से पूरे प्रदेश में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। यह एक तरह से भारतमाता की आराधना और पूजा है। अभियान से सभी प्रदेशवासियों को जोड़ा जाए। सभी जन-प्रतिनिधि, पंचायतप्रतिनिधि, नगरीय निकायों के सदस्य, सामाजिक, स्वयंसेवी, व्यापारी और धार्मिक संगठन, विद्यार्थी, खिलाड़ी,कर्मचारी, भजन मंडलियां, स्थानीय कलाकारों को अभियान से जोड़ा जाए। अभियान की थीम पर सांस्कृतिकगतिविधियों की प्रतियोगिताएँ भी हों। मेरी माटी-मेरा देश केवल शासकीय कार्यक्रम न बनकर रह जाए, देशभक्तिके इस कार्यक्रम से सभी व्यक्ति मन से जुड़ें। हर घर पर तिरंगा फहराया जाए और अमृत उद्यानों में पौध-रोपण भीहो। मैं स्वयं भी 14 अगस्त को लाड़ली बहनों के साथ 75 पौधे लगाऊंगा। नई पीढ़ी को देशभक्ति के संस्कार देनाआवश्यक है, अत: मेरी माटी मेरा देश अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहानअभियान पर केन्द्रित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को संबोधित कर रहे थे। समत्व भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्रीइकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिवशेखरशुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिलों के जिला कलेक्टर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

स्मारक स्थल पर ली जाएगी पंच प्रण की शपथ

बैठक में जानकारी दी गई कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में इस अभियान में 9से 15 अगस्त तक गतिविधियां संचालित होंगी। शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना, पंच प्रण की शपथ, वसुधावंदन, वीरों का वंदन, राष्ट्रध्वज फहराना तथा राष्ट्रगान का गायन अभियान के प्रमुख घटक हैं। प्रत्येक पंचायत तथानगरीय निकाय में विद्यमान स्थानीय विद्यालय परिसर में शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना की जाएगी।स्मारक स्थल पर हाथ में दीपक लेकर पंच प्रण की शपथ के बाद व्यक्तियों द्वारा पोर्टल https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर सेल्फी अपलोड की जाएगी। पंच प्रण के अंतर्गत भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ ली जाएगी।

सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में लगाए जाएंगे 75 पौधे

वसुधा वंदन के अंतर्गत अमृत सरोवरों अथवा विद्यालयों तथा उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों के आसपास 75पौधे लगाए जाएंगे। वीरों का वंदन के अंतर्गत कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीयवीरों, वीरांगनाओं का स्मरण कर स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त रक्षा, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस कर्मियोंको सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्र-गान के बाद समारोह का समापन होगा। बताया गयाकि सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में अभियान के आयोजन के लिए तैयारियाँ जारी हैं।

======================

लाड़ली बहनों के खाते में 10 अगस्त को होगी मासिक सहायता की राशि अंतरित
रीवा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : सभी वार्ड और पंचायतें वर्चुअली जुड़ेंगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा तथा दिए निर्देश

मंदसौर 9 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-कल्याण और विकास केलिए राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रदेश की जनता पर व्यापक सकारात्मकप्रभाव दिख रहा है। बड़ी संख्या में प्रदेशवासी इन योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़े हैं। रीवा में 10 अगस्त कोलाड़ली बहनों के खातों में मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम सेसभी जिलों की ग्राम पंचायतें और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 अगस्त को रीवा में होने जारहे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम के लिए जिलों में जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिवसामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त तथा कलेक्टर्स बैठक सेवर्चुअली जुड़े।

लाड़ली बहना सेना निभाएंगी सक्रिय भूमिका

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक ग्राम और वार्ड में बनी लाड़ली बहना सेना की बहनों कीशासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। महिला सशक्तिकरण मेंयह सेना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में समर्थ है। ग्राम पंचायतों और वार्डों में 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रममें लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिकगतिविधियों का आयोजन कर राशि अंतरण के पल को उत्सव के रूप में मनाया जाए।

====================

तिरंगे ही तिरंगे मात्र 25 रुपये में डाक घर मे उपलब्ध

सीतामऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रत्येक घर तिरंगे झंडे जिलेभर के सभी डाक घरों में उपलब्ध है। सीतामऊ क्षेत्र की समस्त जनता से अपील है की वह अपने नजदीक पोस्ट ऑफिस से तिरंगा झंडा खरीदकर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सहभागी बने। सीतामऊ नगर में तिरंगा झंडा खरीदने के लिए सीतामऊ पोस्ट ऑफिस या फिर विनोद कुमार बोराना 9893252305 सब पोस्ट मास्टर सीतामऊ से सम्पर्क करें।

=======

पूज्य स्वामी श्री सर्वानंदजी का 10 अगस्त को गरोठ आगमन आर्य समाज मंदिर में देंगे आशीर्वचन

गरोठ। पूज्य स्वामी श्री सर्वानंदजी (लुधियाना) , उम्र 127 वर्ष (खेडा खदान आश्रम पिपलिया मंडी) का 10 अगस्त को गरोठ आगमन हो रहा है, स्वामी श्री सर्वानंद जी दस वर्ष कि आयु से ही भोजन नहीं करते है, आपको 26, भाषाओं का ज्ञान है।आंदोलनकारियों सरदार वल्लभ भाई पटेल, दादा भाई नौरोजी, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय,आदि के साथ आंदोलन में शामिल रहे।आज भी बिना चश्मे के अखबार पढ़ लेते हैं। दिन में दो बार ठंडे जल से स्नान करते हैं। प्रतिदिन संध्या हवन करते हैं, भोजन में दूध और उबली सब्जी का सेवन करते हैं। ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी परम पूज्य स्वामी श्रीसर्वानंदजी का शामगढ़ नगर से दोपहर 12 बजे आर्य समाज मंदिर में आगमन हो रहा है। इस अवसर पर सायं 4 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया है। उक्त जानकारी विनोद कुमार सेन, पतंजलि जिला युवा प्रभारी ने दी।

=======================

सामूहिक जन्मोत्सव मनाने से आपसी भाईचारे की भावना जागृत होती है-योग गुरू श्री जैन
योग साधकों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया

मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा योग भवन में साधकों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान जुलाई माह में जन्में योग साधकों ने जन्मदिन पर सदैव योग करने एवं दूसरांे को भी योग करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दोहराया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि इस तरह सामूहिक जन्मोत्सव मनाने से आपसी भाईचारे की भावना जागृत होती है। जब दूसरों की खुशियों के संग अपनी खुशियां बाटी जाए तो खुशियों का आनन्द बढ़ जाता है। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. अशोक सौलंकी ने योग भवन में सामूहिक जन्मदिवस नवाचार की सराहना की।
इनका जन्मदिन मनाया- संस्था सचिव जितेश फरक्या ने बताया कि कार्यक्रम में सोरभ जैन, प्रीति जैन, जिनेन्द्र उकावत, ज्योति चौरड़िया, चेतना जैन, शकुंतला भट्ट, महेश सिसौदिया, संजय गर्ग, प्रदीप जैन, गिरवरलाल माली, लालूप्रसाद, श्यामलाल शर्मा, रचना व्यास, दिशा ज्ञानचंदानी, दीपिका सौलंकी, किरण मीणा, मनीषा जेतावत, गिरजा कुमावत का पुष्पहार पहनाकर तथा पौधे प्रदान कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में ओम गर्ग, विजय पलोड़, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, धरमचंद संगतानी, राजेन्द्र चाष्टा, महेश सेठिया, कैलाश रिछावरा, सुभाष पाटीदार, राजकुमार अग्रवाल, पारसमल जैन, नीलम जैसवानी, ज्योति लालवानी, अनिल कोठारी, चंदा चाष्टा, राहुल चाष्टा, विजय दुग्गड़, तेजमल गांधी, आनन्द कर्ण, सुरेश जैन, गोपालकृष्ण पलोड़, अजय पोरवाल, अजय प्रधान, विनिता प्रधान, सुरेश पारिख, राजेन्द्र जैन, भूमिका गिडवानी, ललिता मेहता, लालुप्रसाद चंचोसिया सहित अनेक साधक उपस्थित थे। संचालन योग शिक्षक लोकेन्द्र जैन ने किया एवं आभार सचिव जितेश फरक्या ने माना।

=======================

संजय गांधी स्थित भागवताचार्य पं. मदनलालजी जोशी स्मृति सभागार में तीन दिवसीय ऐतिहासिक पतंजलि योग शिविर आयोजित होगा
मन्दसौर। स्थानीय संजय गांधी स्थित भागवताचार्य पं. मदनलालजी जोशी स्मृति सभागार में 18 से 20 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 5.30 से 8 बजे तक तीन दिवसीय ऐतिहासिक योग शिविर होने जा रहा है जिसको वर्तमान युग के योग महर्षि स्वामी रामदेवजी की परम विदुषी पट शिष्या पूज्य साध्वी देवादितीजी देववाणीजी और देव सोम्याजी योग शिविर में योगाभ्यास के माध्यम से मधुमेह (डायबिटीज), बी.पी. (निम्न एवं उच्च रक्तचाप), हृदय रोग, मोटापा, गैस, कब्ज, कमर दर्द, सवाईफल, स्पाण्डिलरटिस, एलर्जी, दमा, अस्थमा, साइनस, साईटिका, जोड़ों का दर्द, डिप्रेशन आदि बीमारियों को योगाभ्यास तथा आयुर्वेद के अंतर्गत सरल घरेलू उपायों उपचार के दूर करने और भविष्य में कोई भी बीमारी हमें ग्र्रसित नहीं कर सके इसका प्रशिक्षण दिया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए पतंजलि योग संगठन जिलाध्यक्ष बंशीलाल टांक ने बताया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से शिविर का लाभ सभी आयु के भाई-बहन परिवार सहित अच्छी प्रकार से ले सके इसके लिये शीघ्र ही सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आदि संगठन प्रमुखों की एक वृहद बैठक उनके सुझाव मार्गदर्शन के लिये आहूत की जावेगी।

=================

मित्रता ही रोटरी का आधार है
मन्दसौर। मित्रता ही रोटरी का आधार है, 1905 में चार मित्रों ने शिकागों में रोटरी का गठन किया था। आज रोटरी इंटरनेशनल में बारह लाख सदस्य है।
उक्त बात नरेन्द्र मेहता ने सज्जनविहार में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने बताया कि मंदसौर में क्लब का गठन 1977 में हुआ था। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि मित्रता के साथ सेवा करने का अपना एक अलग आनंद है। रोटरी ने पोलियों की बीमारी का पूरे विश्व में जड़मूल से नाश किया है।
इस अवसर मंदसौर क्लब के चार्टड सदस्य नरेन्द्र मेहता ने रोटरी आहार केन्द्र को एक बोरी गेहूं भी दान किया।
प्रारंभ में स्वागत भाषण अध्यक्ष पवन पोरवाल ने दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत, शरद गांधी, दिनेश जैन, राजेश सिंघवी, डॉ. संजीव मेहता भी उपस्थित  थे। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।

==================

वृद्धजनों का सम्मान करना हमारी परम्परा- अंजना जैन
बड़ेसाथ ओसवाल महिला मंडल ने वात्सल्यधाम में बर्तन व चरणपादुका प्रदान की

मन्दसौर। बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल के तत्वाधान में श्रीमती नीमा जितेंद्र जैन के द्वारा वात्सल्यधाम में सभी को चरण पादुका एवं उपयोगी बर्तन दिए गए।
मंडल उपाध्यक्ष आंजना जैन ने बताया कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजन वटवृक्ष के समान हैं इनकी छाया में रहने वाले विपत्तियों से बचे रहते हैं। वृद्धजनों के अनुभवों का लाभ समाज को उठाना चाहिए। आपने कहा कि बड़ेसाथ ओसवाल महिला मंडल का जरूरतमंद की सेवा करना ही धर्म है। नीमा जैन जरूरतमंद की सहायता में हमेशा अग्रणी रहते हैं।
इस अवसर उपाध्यक्ष अंजना जैन, पूर्व उपाध्यक्ष हेमा हिंगड़, परामर्शदाता शशि मारु, सचिव विनीता कीमती, सुनीता खाबिया, प्रभा जैन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}