*******************
नीमच। इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की सक्रिय जागरुक पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने 1 वर्षीय अपने कार्यकाल में क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को दिलाई मंजूरी जिसके अंतर्गत निर्वाचन के 2 महीने के पश्चात 35 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण किया गया साथ ही गणेश मंदिर में प्रवेश द्वार गेट बैठने की कुर्सियां 27 फीट ऊंची लाइटिंग लगाई गई
प्रत्येक बगीचे में इंदिरा नगर में लगभग सात बगीचों में नए निर्माण पोल लगाए गए एवं लाइटिंग लगाई गई भारत माता बगीचे के नाम से विकसित किया जा रहा हैदो बगीचों में 8 लाख के इंटरलॉक टाइल्स की मंजूरी प्रदान कराई गई
दीनदयाल वाटिका से इंदिरा नगर वाले मार्ग पर डिवाइडर पर लगभग 12 पोल लगाकर आकर्षक लाइटिंग लाइटिंग लैंप लगाकर विद्युत की सजा की जा रही है जिसकी वरग आटर हो चुके हैं अति शीघ्र कार्य प्रारंभ होने जा रहा है
इसी के साथ इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर के आसपास एवं पीछे की गली में 17 लख रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। 22 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं नाले का निर्माण के वर्क आर्डर होना शेष है।
इसी के साथ क्षेत्र की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल प्रतिदिन वार्ड भ्रमण कर साफ-सफाई एवं आगे की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए नगर पालिका में संघर्ष करती हुई देखी जा सकती है न्यू इंदिरा नगर वासियों के लिए जलकर ₹50 करने के लिए फाइल अंतिम चरण में चल रही है
1 वर्ष में लगभग पार्षद द्वारा इंदिरा नगर की समस्याओं को लेकर 45 आवेदन नगरपालिका में प्रस्तुत किए जा चुके जिन पर कार्य जारी